---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शादी तोड़ दी, लेकिन खत्म नहीं किया नाता… एक्स पार्टनर के साथ इन 5 स्टार्स ने निभाया अटूट रिश्ता

Celebs Friends With Ex Spouse: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो तलाक के बाद भी एक्स पार्टनर से पूरी तरह अलग नहीं हो पाए। आज भी ये सेलेब्स अपने एक्स हसबैंड या वाइफ की चिंता करते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 3, 2025 17:40
malaika arora arbaaz khan
तलाक भी तोड़ नहीं पाया इन सेलेब्स का रिश्ता। (Photo Credit- Social Media)

Celebs Friends With Ex Spouse: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के रिश्ते समझ पाना इतना भी आसान नहीं होता। यहां मिनटों में रिश्ते बनते हैं और कभी-कभी सालों पुराने रिश्ते पलक झपकते ही बिखर जाते हैं। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से यूं तो आए दिन तलाक लेने की खबरें आती रहती हैं। लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो अपने एक्स पार्टनर के साथ फ्रेंडली रिश्ता निभाकर फैंस को चौंका देते हैं। कुछ सेलिब्रिटीज ने तलाक के बाद भी अपने एक्स पार्टनर के साथ एक मजबूत रिश्ता कायम किया हुआ है। तो चलिए जानते हैं, ऐसे ही 5 एक्स कपल्स के नाम।

रिद्धि डोगरा और राकेश बापट

रिद्धि डोगरा और राकेश बापट को शो ‘मर्यादा’ के सेट पर प्यार हो गया था। साल 2011 में कपल ने शादी की और 2019 में तलाक लेकर सभी को चौंका दिया। इन दोनों के तलाक से फैंस को बड़ा झटका लगा था। आज भी लोग इन दोनों को एक होने की सलाह देते हुए नजर आते हैं। आपको बता दें, तलाक के बाद भी रिद्धि खुलेआम अपने एक्स हसबैंड का सपोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं। जब राकेश ‘बिग बॉस’ के घर में थें, तो रिद्धि उनके लिए पूरी दुनिया से लड़ रही थीं। वहीं, अब राकेश की बर्थडे पार्टी में भी उनकी एक्स वाइफ शामिल हुईं और ये देखकर फिर ये दोनों चर्चा में आ गए हैं।

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान

मलाइका और अरबाज की 19 साल लम्बी शादी भी साल 2017 में टूट गई थी। हालांकि, ये दोनों अपने बेटे के लिए बाद में भी साथ दिखाई दिए। इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन पर अरबाज ने सभी जिम्मेदारियां संभाल ली थीं। वो मलाइका की गैर- मौजूदगी में उनके घर पर काम संभालते हुए दिखाई दिए थे।

आमिर खान और किरण राव

आमिर खान की 2 शादियां और दो तलाक हो चुके हैं। हालांकि, एक्टर अपनी दोनों ही एक्स वाइफ के साथ आज भी अच्छा रिश्ता रखते हैं। ये तीनों कई मौकों पर साथ दिखाई देते हैं। आमिर खान की बेटी की शादी पर तो उनका दूसरी एक्स वाइफ को किस करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ऋतिक और सुजैन को लोग आइडियल कपल मानते थे। ये दोनों कई साल तक साथ रहने के बाद अलग हो गए। अब तलाक के बाद भी इनकी दोस्ती देखने को मिलती है। ऋतिक और सुजैन आज भी साथ में पार्टियां करते हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं। इनकी जोड़ी देखकर फैंस को यकीन ही नहीं होता कि दोनों का तलाक हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Gauahar Khan दूसरी बार बनीं मां, Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट Awez Darbar बने चाचा

अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन

अनुराग कश्यप ने साल 2011 में कल्कि कोचलिन से शादी की और 2015 में दोनों अलग हो गए। हालांकि, अनुराग की बेटी की शादी में कल्कि अपने करंट हसबैंड के साथ पहुंची थीं। साथ ही कल्कि ने खुशी-खुशी अनुराग कश्यप के साथ पोज भी दिए थे। दोनों का रिश्ता आज भी पहले की तरह ही मजबूत है।

First published on: Sep 03, 2025 05:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.