---विज्ञापन---

Lucky Ali B’Day: मकसूद महमूद अली यानी लकी अली के कुछ बेहतरीन गाने, देखें

मुंबई: लकी अली (Lucky Ali) के नाम से मशहूर दिग्गज सिंगर मकसूद महमूद अली आज भी लाखों लोगों के सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड और इंडी संगीत में परफॉर्म किया है। आज, यानी 19 सिंतबर को सिंगर का 64वां जन्मदिन (Lucky Ali Birthday) है। इस खास मौके आइये नजर डालते हैं […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 20, 2022 11:19
Share :

मुंबई: लकी अली (Lucky Ali) के नाम से मशहूर दिग्गज सिंगर मकसूद महमूद अली आज भी लाखों लोगों के सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड और इंडी संगीत में परफॉर्म किया है।

आज, यानी 19 सिंतबर को सिंगर का 64वां जन्मदिन (Lucky Ali Birthday) है। इस खास मौके आइये नजर डालते हैं सिंगर के बेहतरीन प्लेलिस्ट्स में से कुछ पर-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Code Name: Tiranga: एक्शन थ्रिलिंग मोड में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा, हार्डी संधू भी देंगे साथ

1. ओ सनम (O Sanam)
साल 1996 में रिलीज हुआ ये गाना सभी का पसंदीदा है। यह गीत अली के स्व-शीर्षक डेब्यू एल्बम में शामिल किया गया था। हर प्रेमी इस गाने की लाइन, मिलके बिछड़ना दस्तूर होगा से रिलेट कर सकता है। इस गाने के लिए उन्हें 1997 में स्क्रीन अवार्ड्स और चैनल वी व्यूअर्स च्वाइस अवार्ड भी दिया गया था।

---विज्ञापन---

2. सफरनामा (Safarnama)
फिल्म ‘तमाशा’ का ये गाना लॉन्ग ड्राइव के लिए परफेक्ट है। गीत आपको उस लंबी यात्रा के लिए तैयार करता है जो अभी तक नहीं हुई है।

3. एक पल का जीना (Ek Pal Ka Jeena)
इस गाने में लकी अली की आवाज और ऋतिक रोशन के डांस मूव्स का बेजोड़ कॉम्बिनेशन भुलाए नहीं भूला जा सकता। ये साल 2000 के सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक था।

4. ना तुम जानो ना हम (Na Tum Jano Na Hum)
हिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से ही लकी का एक और सपुरहिट गीत, जिसे ऋतिक रोशन पर ही फिल्माया गया है और साथ अमीषा पटेल भी हैं।

5. आ भी जा, आ भी जा (Aa Bhi Ja, Aa Bhi Ja)
लकी की मखमली आवाज के साथ-साथ वायलिन पर बजता ये धुन एक अद्भुत संयोजन है, जो आपको अपने प्यार की याज जरूर दिलाएगा। यह 2002 में आई म्यूजिकल फिल्म ‘सुर’ (द मेलोडी ऑफ लाइफ) का हिस्सा थी।

6. हैरत (Hairat)
फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ के मशहूर गानों में से ही एक ये भी है, जो ​​यात्रा के मूड को सेट करता है। ये गाना 2010 में रिलीज हुआ था।

 

7. जाने क्या ढूंढ़ता है (Jaane Kya Dhoondta Hai)

 

अभी पढ़ें Uorfi Javed & Chahatt Khanna Fight: मां और पत्नी बनने के लायक नहीं उर्फी, इस बात पर आया एक्ट्रेस का बयान

‘जाने क्या ढूंढता है’ गाना फिल्म ‘सुर’ (द मेलोडी ऑफ लाइफ) से ही एक और मेलोडी है, जो 2009 में रिलीज हुई थी।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 19, 2022 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें