---विज्ञापन---

Laughter chef 2: एल्विश यादव का टूटा दिल, जिसे बनाना चाहते थे पार्टनर, वो निकली दो बेटियों की मां

Laughter chef 2: बिग बॉस 18 के बाद अब लोगों को एंटरटेन करने का जिम्मा लाफ्टर शेफ सीजन 2 ने ले लिया है। इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आए एल्विश यादव का दिल टूट गया जब उन्हें पता चला कि जिसे वो अपना पार्टनर बनाना चाहते हैं वो किसी और की पत्नी और दो बेटियों की मां हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 26, 2025 08:47
Share :
Laughter chef 2
Laughter chef 2

Laughter chef 2: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) खत्म हो गया है लेकिन अब लोगों को एंटरटेन करने के लिए लाफ्टर शेफ सीजन 2 (Laughter chef 2) आ गया है। इस शो में खाना बनाने के लिए सेलिब्रिटी आए हैं जिन्हें ये भी नहीं पता कि आटा और मैदा में क्या फर्क है। लेकिन कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया है कि लोगों का हंसते-हंसते लोट-पोट होने वाले हैं। शो में एल्विश यादव (Elvish Yadav) भी बतौर कंटेस्टेंट आए हैं जिन्होंने कलर्स से एक खास पार्टनर को पाने की इच्छा जाहिर की लेकिन उनका दिल टूट गया…

एल्विश को नहीं मिला मनपसंद पार्टनर

लाफ्टर शेफ अब लोगों को एंटरटेन करने के लिए आ गया है। इसमें एल्विश यादव भी आए हैं जो अब तक अपने बयानों से सिस्टम हिलाते थे अब वो खाना बनाने वाले हैं, हालांकि उन्हें ये भी नहीं पता कि सूजी क्या होती है? वहीं शो में आते ही एल्विश को कुछ ऐसा पता चला कि उनका दिल टूट गया। उन्होंने बताया कि वो रुबीना दिलैक को बतौर पार्टनर चाहते थे अरे आप गलत मत समझिए वो उन्हें शो में बतौर पार्टनर चाहते थे। लेकिन रुबीना तो राहुल वैद्य की पार्टनर बन गईं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 16 के सेट पर Amitabh Bachchan से हुई बड़ी गलती, महिला से हाथ जोड़ मांगनी पड़ी माफी

एल्विश ने जिसे बनाना चाहा पार्टनर वो निकली किसी और की बीवी

एल्विश ने बताया कि उन्हें पता है कि रुबीना अच्छा खाना बनाती हैं। ऐसे में वो चाहते थे कि वो ही उनकी पार्टनर बने। इस पर भारती ने कहा कि अरे वो शादीशुदा है और दो बेटियों की मां हैं। भारती ने कहा कि उसकी बेटियां तुम्हें मामा…मामा बोलेंगी। एल्विश ने जैसे ही ये सुना वो शॉक्ड हो गए और बोले नहीं अब्दू रोजिक ही ठीक है। ये सुनते ही सब पेट पकड़कर हंस पड़े।

---विज्ञापन---

शो में ये सेलिब्रिटी लगा रहे हैं तड़का

चलिए अब जान लेते हैं कि इस शो में बतौर कंटेस्टेंट कौन-कौन आए हैं। एल्विश यादव-अब्दू रोजिक, रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य, मन्नारा चोपड़ा- सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक- समर्थ जुरैल, विक्की जैन-अंकिता लोखंडे। वहीं शो को होस्ट करने का काम पिछले सीजन की तरह भारती सिंह ने किया है और बतौर जज शेफ हरपाल आए हैं। इस शो की कास्ट को देख कर ही अंदाजा लगा लीजिए कि खाना बनाने के साथ हंसी का कैसा तड़का लगेगा जो एंटरटेनमेंट ओवरलोड करने के लिए काफी है।

यह भी पढ़ें:  कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan की हालत देख निकल पड़ेंगे आंसू, एक्ट्रेस ने शेयर किए फोटो-वीडियो

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 26, 2025 08:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें