---विज्ञापन---

Laapataa Ladies के ‘दीपक और जया’ ने किया बिब्बोजान को कॉपी, तो Aditi Rao Hydari ने यूं किया रिएक्ट

Laapataa Ladies stars try ‘gajagamini’ walk: इंटरनेट पर एक बार फिर से बिब्बोजान यानी अदिति राव हैदरी की 'गजगामिनी वॉक' चर्चा में आ गई है। जी हां, अब इसे लापता लेडीज के दीपक और जया ने भी कर दिखाया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jun 6, 2024 07:50
Share :
gajagamini walk
gajagamini walk

Laapataa Ladies stars try ‘gajagamini’ walk: हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज हुई थी। इस सीरीज ने जमकर सुर्खियां बटोरी और खूब चर्चा में रही। सीरीज का एक-दो सीन नहीं बल्कि कई ऐसी चीजें थी, जिन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है और उन्हीं में से एक है बिब्बोजान की ‘गजगामिनी वॉक’।

‘दीपक और जया’ ने की ‘गजगामिनी वॉक’

जी हां, अदिति राव हैदरी की ‘गजगामिनी वॉक’ के लोग दिवाने हो गए और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई। इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों ने इसे करने की कोशिश भी की। हाल ही में एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो फिल्म लापता लेडीज के ‘दीपक और जया’ का है। इन दोनों ने भी बिब्बोजान को कॉपी करने की कोशिश की है, जिस पर खुद अदिति राव हैदरी ने रिएक्ट किया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर दीपक और जया का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में दोनों कूल लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में दोनों बिब्बोजान की तरह ‘गजगामिनी वॉक’ करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के हाथ में एक फूल भी नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए इस पर लिखा गया है कि कुछ नहीं भाई फूल को ढूंढने जा रहे हैं। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

यूजर्स ने की तारीफ

स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा के इस वीडियो पर अदिति राव हैदरी ने भी कमेंट किया है। जी हां, एक्ट्रेस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि बिब्बोजान सर्टिफाइड, खूब जम रहा है गाइज। वहीं, एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि स्पर्श ने तो कमाल ही कर दिया। दूसरे यूजर ने कहा कि आप दोनों ने तो कमाल ही कर दिया। तीसरे यूजर ने लिखा कि क्या बात है। एक और यूजर ने कहा कि मजा आ गया। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं।

लापता लेडीज ने हासिल की खूब पॉपुलैरिटी 

बता दें कि स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा ने फिल्म लापता लेडीज में दीपक कुमार और जया यानी पुष्पा रानी का रोल अदा किया था। दोनों ने इस फिल्म में अपने-अपने किरदार से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। लोगों को फिल्म खूब पसंद आई। ना सिर्फ थिएटर बल्कि इस फिल्म ने ओटीटी पर भी कमाल किया और हर किसी के काम को खूब सराहा।

यह भी पढ़ें- ‘Sonu Nigam’ के एक ट्वीट ने इंटरनेट पर बढ़ाई हलचल, अयोध्या में बीजेपी की हार से जुड़ा है मामला

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jun 06, 2024 07:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें