पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान से ले लिया है। भारत के इस बदले से पूरा पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। आम जनता से लेकर पाक स्टार्स तक इस हमले से बौखलाए उठे हैं। हिंदुस्तान के इस कदम से पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी खुद इस बात को कह रहे हैं। इस बीच अब पाक एक्ट्रेस कुबरा खान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आज रात कोई सोया होगा। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा?
क्या बोलीं कुबरा खान?
दरअसल, lougpakistan नाम के एक पाकिस्तानी इंस्टाग्राम पेज ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कुबरा खान का बयान है और एक्ट्रेस का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि आज रात कोई सो रहा होगा। हमारी रक्षा के लिए लड़ रहे हमारे सैनिकों को शक्ति भेज रही हूं। अल्लाह के बाद हम आप पर भरोसा करते हैं और हमें आप पर गर्व है। अल्लाह हम सबकी रक्षा करें।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
लोगों ने यूं किया रिएक्ट
वहीं, कुबरा खान का ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि पाकिस्तान के चार टुकड़े। दूसरे यूजर ने कहा कि ये लड़ाई आतंक के खिलाफ है, ना कि पाकिस्तानी लोगों के। तीसरे यूजर ने कहा कि हम तो अच्छे से सोए, तुम ही घर से भाग रहे हो। एक और ने कहा कि आतंकियों को घर में पनाह दोगे तो यही होगा।

Kubra Khan
‘ऑपरेशन सिंदूर’
इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले बाद से पूरा हिंदुस्तान बेहद गुस्से में था और इस हमले का बदला चाहता था। भारत ने इसका जवाब देते हुए अपना बदला पूरा कर लिया है। भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल रहा।
यह भी पढ़ें- ‘बेशर्म हो तुम लोग…’, Nadia Khan का पाक स्टार्स पर क्यों फूटा गुस्सा?