---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर स‍िंगर की पत्‍नी ने पहने न के बराबर कपड़े, रेस्‍टोरेंट से दोनों हुए बैन, लगीं Kim Kardashian से भी ज्यादा हॉट

Kanye West Bianca Censori Banned: किम कार्दशियन को भी बोल्डनेस में अब किसी ने मात दे दी है। ये हसीना कोई और नहीं बल्कि उनके एक्स हसबैंड की वाइफ हैं। अब रैपर की पत्नी ने कुछ ऐसे कपड़े पहन लिए कि वो मुसीबत में आ गईं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 15, 2024 19:52
Kanye West Bianca Censori Banned
Kanye West Bianca Censori Banned

Kanye West Bianca Censori Banned: अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद चौंका देना वाला किस्सा  सामने आया है। अब एक मशहूर सिंगर और रैपर को एक रेस्टोरेंट से बैन कर दिया गया है। इतना ही नहीं उनके साथ उनकी पत्नी की भी एंट्री पर बैन लगाया गया है। अब इस प्रतिबंध का कारण जानकर आप भी चौंक जाएंगे। सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि जिनके साथ ये बड़ा विवाद हुआ है वो सेलिब्रिटी कपल कौन हैं?

किम कार्दशियन ने भारत में जीते सबके दिल

बात दें, यहां बात किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के एक्स हसबैंड कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेनसोरी की हो रही है। एक तरफ किम कार्दशियन अपनी खूबसूरती से इन दिनों पूरे भारत का दिल जीत रही हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Radhika Merchant) की शादी में मेहमान बनकर आईं किम कार्दशियन इंडियन कपड़ों में जहां लाइमलाइट लूट रही थीं, वहीं, उनके पति और उनकी करंट वाइफ ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया जिसके बाद उनके कपड़ों ने मीडिया का अटेंशन ग्रैब कर लिया।

---विज्ञापन---

बियांका सेनसोरी के कपड़े देख रेस्टोरेंट ने किया बैन

दरअसल, बियांका सेनसोरी शनिवार को एक ब्रा से भी छोटा टॉप पहनकर अपने पति के साथ घूमती हुई नजर आईं। इसी छोटे से टॉप को पहनकर वो खाना खाने के लिए एक रेस्टोरेंट में पहुंच गईं। बियांका सेनसोरी के इन कपड़ों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। ऐसा लग रहा है जैसे शर्म और बॉडी छिपाने के लिए कपड़े दुनिया में बचे ही न हों। ऐसी हालत में वो स्थानीय बारबेक्यू रेस्तरां में पहुंची जिसके बाद रेस्तरां मालिकों ने इस कपल के अपने रेस्टोरेंट्स में एंट्री पर ही बैन लगा दिया।

यह भी पढ़ें: ‘मैडम चिल अभी डेब्यू बाकी है…’, सिक्योरिटी से लड़ते हुए वीडियो वायरल, जमकर ट्रोल हुईं Shanaya Kapoor

ब्रा स्टाइल टॉप बना मुसीबत

यानी कपड़ें अब कपल के लिए मुसीबत बन गए हैं। अब अगर वो उस जगह दोबारा खाना खाने जाना चाहें तो उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी। अब बियांका सेनसोरी के इस विवादित ब्रा स्टाइल टॉप आउटफिट पर सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज हो गई है। हर कोई इस पर अपनी राय दे रहा है। साथ ही सभी लोग बियांका सेनसोरी के कपड़ें देख दंग रह गए हैं।

First published on: Jul 15, 2024 07:52 PM

संबंधित खबरें