---विज्ञापन---

KBC 16 Junior: दिव्यांग भाई के लिए रोई ‘हेती’, आंसू पोंछने के लिए Amitabh Bachchan ने छोड़ी कुर्सी

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति में बीते दिन के एपिसोड में गुजरात से आई कंटेस्टेंट हेती पटेल ने अपने दिव्यांग भाई के बारे में बात की और रोने लगी, जिसे चुप कराने के लिए अमिताभ बच्चन ने खुद अपनी कुर्सी छोड़ी और वो उनके आंसू पोछने लगे जिसे देख ऑडियंस ने बिग बी की जमकर तारीफ की...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 14, 2024 09:24
Share :
KBC 16

KBC 16: ‘फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है… एक हजारों में मेरी बहना है… सारी उम्र हमें संग रहना है’… ये गाना केबीसी 16 जूनियर (KBC 16 Junior) में आई ‘हेती’ और उसके दिव्यांग भाई ‘प्रथम’ पर एकदम सटीक बैठता है। गुजरात से आई इस कंटेस्टेंट की कहानी सुन ऑडियंस समेत अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी रो पड़े। हेती जैसे ही हॉट सीट पर आई तो वो रोने लगी, इस पर अमिताभ ने पूछा कि क्या हुआ तो वो बोलीं कि मैं अपने भाई की सबसे अच्छी दोस्त हूं, और मेरे अलावा कोई उससे दोस्ती नहीं करता। ‘बिग बी’ (Big B) ने पूछा क्यों तो पता चला कि उसका भाई दिव्यांग है। उसकी कहानी सुन सभी इमोशनल हो गए।

हेती के बेस्ट फ्रेंड हैं प्रथम

हेती ने बताया कि उसका भाई प्रथम उसका बेस्ट फ्रेंड है। वो एक स्पेशल चाइल्ड है तो कोई भी उसके साथ खेलना पसंद नहीं करता। वो ही अपने भाई के साथ खेलती हैं, उसे पढ़ाती हैं और उसका ख्याल रखती हैं। अपने भाई के बारे में बात करते हुए वो बोलीं- मैं चाहती हूं कि मेरे भाई के बहुत सारे दोस्त हों, लेकिन मेरा भाई अनोखा है तो सब उसको इग्नोर करते हैं। इतना बोलने के बाद वो रोने लगीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 का घर बना जंग का मैदान, अविनाश और दिग्विजय के बाद इन कंटेस्टेंट के बीच मचा घमासान

अमिताभ बच्चन ने कुर्सी छोड़ पोंछे हेती के आंसू

हेती को रोते देख अमिताभ बच्चन का दिल भी पसीज गया और वो अपनी कुर्सी से तुरंत उठे और हेती की ओर गए। उन्होंने टिशू पेपर हाथ में लिए तो हेती ने उन्हें लेने के लिए हाथ बढ़ाया तो बिग बी बोले नहीं मैं अपने हाथों से आंसू पोछेंगे। एक्टर के ऐसा करने से उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया।

कितने जीतकर को गई हेती

हेती ने अच्छा खेल खेला और वो 12 लाख 50 हजार जीतने में सफल हुईं। हालांकि वो 3 लाख 20 हजार रुपये का सवाल देने से चूक गईं जिसका दुख उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। उन्होंने ये भी बताया कि इस जीती हुई राशि से वो क्या करेंगी। उन्होंने कहा कि जब वो 18 साल की हो जाएंगी तो इन पैसों से अपने बेस्ट फ्रेंड और भाई के साथ वर्ल्ड टूर करेंगी और बाकी पैसे अपने पेरेंट्स को देंगी।

यह भी पढ़ें: ‘रामलीला’ के दौरान हुई ‘रासलीला’, एक KISS से खिला प्यार का फूल, बने कपल ‘दुआ’ हुई कबूल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 14, 2024 09:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें