---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं उसकी GF…’, लिंकअप की खबरों पर कार्तिक आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने दिया जवाब

कार्तिक आर्यन विवादों में फंस चुके हैं, जिसमें उनका नाम इस लड़की से जोड़ा जा रहा है. डेटिंग के रूमर उठने पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने जवाब दिया है. आइए जानते हैं क्या वाकई कार्तिक किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं य़ा नहीं!

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 6, 2026 18:43
Kartik Aaryan controversy
कार्तिक आर्यन डेटिंग अफवाह (Credit: Printerest)

कार्तिक आर्यन का नाम करीना कुबिलियूट नाम की लड़की के साथ जोड़ा जा रहा है. ये विवाद तब शुरू हुआ, जब कार्तिक ने एक फोटो पोस्ट की, जो की करीना की फोटो से काफी हद तक मैच कर रही थी. हालांकि, विवाद में आने के बाद कार्तिक ने लड़की का अकाउंट अनफॉलो कर दिया. अब करीना कुबिलियूट ने इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: समांथा के ‘पति’ या ‘नागा चैतन्य’….कौन है ज्यादा पैसे वाला? जानिए दोनों की Net Worth

---विज्ञापन---

क्या हुआ है बवाल?

कार्तिक आर्यन को अपने द्वारा पोस्ट की गई एक बीच स्नेप को लेकर हुए विवाद का सामना करना पड़ रहा है. ये फोटो उनके गोवा विकेशन के दौरान की है. स्नैप पोस्ट करते ही कार्तिक आर्यन और करीना कुबिलियूट दोनों की फोटोज काफी मिलती जुलती दिखी. ये देखकर बवाल मच गया. हालांकि, करीना कुबिलियूट ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

कौन है करीना कुबिलियूट?

ये महिला यूके की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये महिला अभी एक स्टूडेंट है, जिसके बाद कार्तिक पर छोटी लड़की को डेट करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस विवाद पर तरह तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 40 साल से काम कर रहीं जरीना वहाब को ‘द राजा साहब’ ने किया फेमस! बॉलीवुड को लेकर कही चौंकाने वाली बात

विवाद पर क्या बोली लड़की?

विवाद बढ़ते ही करीना कुबिलियूट ने लोगों को क्लियर किया कि वे कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड नहीं हैं. उन्होंने पोस्ट के नीचे कमेंट करके लिखा कि “I’m not his gffff!!!” इसके बाद इंटरनेट को क्लैरिटी मिली. हालांकि, इंटरनेट पर फैली यह अफवाह अभी भी जारी है. लोग अभी भी कार्तिक को लेकर मीम्स बना रहे, तो कुछ लोग शेयर कर रहे.

कार्तिक की नई फिल्म

हाल ही में कार्तिक आर्यन की अनन्या पांडे के साथ फिल्म आई, जिसका नाम था “तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा, तू मेरी”. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा धमाल नहीं कर पाई. तभी विकेशन पर गए हुए कार्तिक आर्यन के खिलाफ ये विवाद छिड़ गया, तो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.कार्तिक आर्यन का नाम करीना कुबिलियूट नाम की लड़की के साथ जोड़ा जा रहा है. ये विवाद तब शुरू हुआ, जब कार्तिक ने एक फोटो पोस्ट की, जो की करीना की फोटो से काफी हद तक मैच कर रही थी. हालांकि, विवाद में आने के बाद कार्तिक ने लड़की का अकाउंट अनफॉलो कर दिया. अब करीना कुबिलियूट ने इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: थलापति विजय की ‘जन नायकन’ नहीं हो पाएगी रिलीज? CBFC से नहीं मिला सर्टिफिकेट, हाई कोर्ट पहुंचा मामला

First published on: Jan 06, 2026 06:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.