---विज्ञापन---

खुद को जेठानी-भाभी बताती हैं Alia Bhatt-Kareena Kapoor, नहीं जानती अपना रिश्ता!

Kareena Kapoor-Alia Bhatt: इन दिनों करण जौहर अपने चैट शो 'काफी विद करण' के 8वें सीजन को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 16, 2023 19:15
Share :
Kareena Kapoor-Alia Bhatt
Kareena Kapoor-Alia Bhatt

Kareena Kapoor-Alia Bhatt: इन दिनों करण जौहर अपने चैट शो ‘काफी विद करण’ के 8वें सीजन को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। दर्शकों को फिल्ममेकर का ये खूब पसंद आता है।

वहीं, करण के इस शो में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां अपनी लाइफ से जुड़े कई राज भी खोलती है। करण के शो के लेटेस्ट एपिसोड में बी-टाउन की स्टालिश ननद-भाभी की जोड़ी ने जमकर लाइमलाइट लूटी, तो वहीं बेबो ने इस शो में ऐसी बात कह दी कि जिससे यूजर्स जमकर चुटकी ले रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Akansha Dubey Murder केस में बड़ा अपडेट, मुख्य आरोपी समर सिंह जेल से रिहा

खुद को जेठानी-भाभी बताती हैं Alia Bhatt-Kareena Kapoor

दरअसल, हाल ही में करीना कपूर और आलिया भट्ट ‘काफी विद करण’ के 8वें सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आई। इस चैट शो में दोनों ही अभिनेत्रियों ने खूब राज खोले। करीना कपूर खुद को किसी की भाभी नहीं मानती हैं, तो आलिया भट्ट भी हिंदी में जवाब देने से बचती नजर आई। ये बातें थोड़ा हैरान जरुर करती हैं, लेकिन इसका खुलासा खुद बेबो ने ही किया है।

---विज्ञापन---

‘काफी विद करण’ के 8वें सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में आई नजर

हाल ही में करण ने अपने शो के लेटेस्ट एपिसोड में करीना और आलिया से पूछा कि जेठानी और क्या… आप दोनों का क्या रिश्ता है? करण के इस सवाल को सुनकर करीना और आलिया एक-दूसरे का मुंह देखने लगी। वहीं, करीना कहती हैं कि मुझे क्या पता तुमने K3G बनाई थी, तुम्हें पता होगा, पर शायद हम जेठानी और भाभी हैं। वहीं, आलिया ने इसके जवाब में कहा कि We are sister in law.

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

वहीं, अब यूजर्स इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं। जी हां अब इस पर लोगों ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने इस पर लिखा कि इन लोगों को अपने रिश्ते ही नहीं पता हैं क्या? दूसरे यूजर ने लिखा कि जेठानी-भाभी, सच में ये इतने बेवकूफ हैं क्या? एक तीसरे यूजर ने लिखा कि लग ही रहा था कि इन्हें अपना रिश्ता नहीं पता होगा?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 16, 2023 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें