---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘रक्षाबंधन पर आईं हों, करवा चौथ मना लेतीं’, विदेशी युवतियों के हाथ में राखी देख Kapil Sharma ने कसा तंज

Kapil Sharma Raksha Bandhan Special Episode: रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड पर शनिवार रात कपिल शर्मा के शो में जमकर हंसी के ठहाके गूंजे। दिल दोस्ती भाई बहन के नाम से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के नए एपिसोड में मशहूर सिंबलिग्स को ही गेस्ट के रूप में बुलाया गया था। शो की शुरुआत चार विदेशी लड़कियों ने कपिल शर्मा को राखी ऑफर करने से ही की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 9, 2025 22:04
Kapil Sharma show
Kapil Sharma show. IMAGE CREDIT- INSTAGRAM

Kapil Sharma Raksha Bandhan Special Episode: नेटफ्लिक्स पर शो की शुरुआत में विदेशी युवतियों से राखी ऑफर होने पर कपिल तंज कसते हुए कहते हैं, रक्षाबंधन पर आईं हों, करवा चौथ भी मना लेतीं। अर्चना जी ने ये राखी मेरे लिए नहीं, सिद्धू पाजी के लिए मंगवाई हैं। यह सुनते ही हंसी के ठहाके गूंजते हैं। पहले गेस्ट के तौर पर जब शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी एंटर करती हैं तो नवजोत सिद्धू अपने शायरी अंदाज में उनका वेलकम करते हैं। फिर कहते हैं शिल्पा जी, मुझे आपसे गिला है, कभी आप यूपी लूटती हो तो कभी बिहार, पंजाबी भी मालामाल हैं, कभी उनपर भी लुटाओ प्यार।
इसपर शिल्पा कहती हैं कि पंजाबी तो मैंने घर पर रखा है। उनका इशारा उनके पति राज कुंद्रा की ओर था जो मूलरूप से पंजाब के रहने वाले हैं। इसपर कपिल कहते हैं कि फ्लर्ट आप ‘सिद्धू जी’ भी करते हैं, बस उसकी दिशा अलग होती है।

शिल्पा को बताया पत्नी पिन वाला चार्जर

शिल्पा शेट्टी भी कपिल शर्मा के घटते वजन पर कमेंट करती हैं तो इतने फिट हो गए हो कपिल, फिट होकर फिट से मिलना अच्छा लग रहा है आपको? इस पर कपिल शिल्पा को कहते हैं कि यह हमारा पतली पिन वाला चार्जर है। शिल्पा को देखो, चाहे शमिता को दोनों एक-दूसरे की छोटी बहनें लगती हैं। 1993 में बाजीगर आई थी, तब से वैसी की वैसी हैं। इस पर शिल्पा कहती हैं कि वैसी की वैसी नहीं अब ज्यादा बैटर हो गई हूं।

---विज्ञापन---

कपिल शर्मा ने की कॉमेडी

कपिल कहते हैं, अब्बास मस्तान अभी तक सफेद कपड़ों में घूम रहे हैं, उनका कहना है कि जब शिल्पा का एक ग्राम वजन बढ़ेगा, वह तभी रंगीन कपड़े पहनेंगे। न तो शिल्पा का एक ग्राम वजन बढ़ रहा है और न अब्बास मस्तान रंगीन कपड़ों में नजर आ रहे हैं। यह ऐसी पत्नी है, जिनके साथ जब पति पार्टी में जाता है तो गुस्से में रहता है, क्योंकि पति जानता है कि सारी पार्टी के लोग उसकी पत्नी को ही देख रहे हैं। आज राज ने यहां आने से पहले आपसे कुछ पूछा। इसपर शिल्पा कहती हैं कि राज लंदन में हैं।

---विज्ञापन---

शिल्पा को सिद्धू जी की चिट्ठी

इतने में कपिल शर्मा कहते हैं कि शिल्पा आपके लिए एक खत आया है। खत में लिखा है। हेलो शिल्पा, मैं एक दिलचस्प इंसान हूं, मैंने 25 साल से क्रिकेट खेला है। नवजोत सिद्धू समझ जाते हैं कि यह तंज उनके लिए है। कपिल आगे पढ़ते हैं, मैं 18 साल एमपी रहा हूं। मेरी कामेंट्री के जलवे रहे हैं, लेकिन मैं आपके जलवों का दीवाना हूं। लोकलाज के डर से अपना नाम रिवील नहीं कर सकता। आप बस सिद्धू साहब की तरफ देख फ्लाइंग किस दे दो, मैं समझ जाउंगा कि यह मेरे लिए थी। कपिल पूछते हैं, यह हैं कौन? सिद्धू कहते हैं तेरा फूफा।

यह भी पढ़ें- Chhoriyan Chali Gaon: दातुन, गोबर, झाड़ू, चूल्हा और…, छोरियों ने अब तक क्या-क्या झेलीं चुनौतियां?

First published on: Aug 09, 2025 10:04 PM

संबंधित खबरें