---विज्ञापन---

फैन ने पूछा – सर बीवी को कैसे संभाले? Shah Rukh Khan ने दिया ऐसा जवाब पढ़कर छूट जाएगी आपकी भी हंसी

Shah Rukh Khan Gauri Khan: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके फैंस उनकी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। साउथ […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 27, 2023 13:24
Share :
Shah Rukh Khan Gauri Khan
Shah Rukh Khan Gauri Khan

Shah Rukh Khan Gauri Khan: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके फैंस उनकी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। साउथ निर्देशक एटली (Atlee) के निर्देशित इस फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख के साथ पहली बात साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के साथ-साथ विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का भी कैमियो है।

इसी बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुडे़े हुए हैं। हाल में एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल एर #AskSRK सेशन रखा था। जहां उनके फैंस एक्टर से अतरंगी सवाल-जवाब कर रहे थे। इसी दौरान उनके एक फैन ने एक्टर से सवाल करते हुए पूछा कि ‘सर बीवी के साथ प्लान किया है #Jawan देखने के लिए, लेकिन हर बार वो देर करा देती है, #Pathaan के टाइम में भी लेट करवा दिया…कुछ टिप्स दीजिए ना जल्दी टाइम में पहुंच पाऊं #जवान देखें’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 16: ‘ड्रीम गर्ल 2’ के आगे ‘गदर’ नहीं मचा पा रहे सनी देओल, 16वें दिन महज इतना रहा कलेक्शन

#AskSRK सेशन गौरी को लेकर SRK ने दिया फनी जवाब

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Gauri Khan) ने अपने इस फैन को जवाब देते हुए कहा कि ‘ठीक है दोस्तों, अब पत्नी की समस्या सुलझाने वाले सवाल नहीं होंगे!! प्लीज!! मुझसे मेरी नहीं संभलती तुम अपनी समस्याएं भी मुझ पर डाल रहे हो!!!! सभी पत्नियां प्लीज बिना तनाव के #जवान के लिए जाएं’। शाहरुख के इस जवाब को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा भी एक और शख्स ने एक्टर से पत्नी को लेकर सवाल किया।

दूसरे को भी दी ऐसी फनी सलाह

फैन के #AskSRK सेशन के दौरान कहा कि ‘सर मेरी दो बीवी हैं एक को #जवान फर्स्ट-डे फर्स्ट शो देखना है दूसरी को फर्स्ट डे लास्ट शो। एक दिन मैं दो बार कैसे करूं सर प्लीज मदद करें’। इसका जवाब देते हुए एक्टर कहते हैं ‘#जवान में भी दो हीरोइनें हैं। दोनो बीवीयों को साथ में ले जा। एक-एक करके हाथ पकड़ लेना जब मैं अलग-अलग हीरोइन के साथ स्क्रीन पर आऊं!! #जवान’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Aug 27, 2023 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें