---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो धोखा दे देगा…’, जब शबाना को शादी से पहले जावेद अख्तर के लिए मिल गई थी चेतावनी

भारतीय सिनेमा के सुपरहिट गानों और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में साझा किया की आखिर क्यों उनकी पहली बीवी हनी ईरानी से उन्हें अलग होना पड़ा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 18, 2025 15:58
Javed Akhtar Shabana Aazmi
Javed Akhtar Shabana Aazmi (Photo: X)

भारत के सिनेमा की अगर बात की जाए तो वो कभी चटपटे, कभी इमोशनल, मीनिंगफुल तो कभी प्यार भरे गानों के बिना अधूरा मालूम पड़ता है. ऐसे में हर सांग लवर जो गानों की मेकिंग से जुडी बातें जैसे लिरिसिस्ट, कम्पोजर या म्यूजिक डायरेक्टर के बारे में जानने में थोड़ी भी दिलचस्पी रखता होगा वो जावेद अख्तर के नाम से अंजान नहीं होगा. जावेद ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसके चलते वो हाल-फिलहाल काफी चर्चा में हैं.

दरअसल जावेद अख्तर की शादी मशहूर शायर कैफी आजमी की बेटी और इंडियन सिनेमा की न केवल मशहूर बल्कि अनकंवेंशनल और मुश्किल माने जाने वाले रोल करने वाली शबाना आजमी से हुई है. लेकिन शबाना से मिलने से पहले जावेद की शादी स्क्रीनराइटर हनी ईरानी से हुई थी. और किन्हीं कारणों से दोनों की शादी 10 साल बाद टूट गई थी. अब शायर ने अपने उस रिश्ते पर बात करते हुए इस अलगाव की वजह साझा की है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt के को-स्टार का टूटा घर, एक्टर Varun Kapoor का शादी के 12 साल बाद हुआ तलाक?

शबाना आजमी से पहले हनी ईरानी से था रिश्ता

जावेद जी ने बताया की उनकी पिछली पत्नी हनी से उनके रिश्ते आज भी बहुत अच्छे हैं. दोनों आपस में दोस्ती का रिश्ता बांटते हैं. कपल को अलग होने से पहले दो बच्चे भी हुए थे, एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर और एक बेटी जोया अख्तर. लेकिन फिर भी उनकी शादी हनी से नहीं चल सकी. वो कहते हैं की क्योंकि उन्हें शराब पीने की आदत थी और वो इसे छोड़ या कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे. जिस वजह से उनकी पत्नी उनसे अलग हो गई.

---विज्ञापन---

शबाना आजमी से मिलने के बाद छोड़ दिया था पीना

उन्होंने बताया की शबाना आजमी को भी उनकी इस आदत को झेलना पड़ा था मगर उनके जीवन में एक पड़ाव ऐसा आया जब उन्होंने ये फैसला लिया की अब वो शराब को कभी हाथ नहीं लगाएंगे। वो कहते हैं की उस दिन के बाद से उन्होंने कभी भी शराब की एक बूंद भी नहीं पी.

शबाना आजमी ने की हनी ईरानी की तारीफ

शबाना आजमी ने पहले सिम्मी गारेवाल के एक इंटरव्यू में बताया था की उनके माता पिता ने उन्हें जावेद अख्तर से शादी करने के लिए मन किया था. मगर क्योंकि वो उस समय अपने रोल्स की चॉइस की वजह से फेमिनिज्म की मिसाल मानी जाती थीं, इसलिए वो अपनी पसंद से शादी करना चाहती थीं. उनका कहना ये भी था की बावजूद इसके की कई लोगों ने उन्हें कहा था कि जावेद उन्हें धोखा देंगे, उन्हें हमेशा से जावेद पर पूरा विश्वास था. कपल की शादी को अब 41 साल हो चुके हैं और शबाना फरहान और जोया दोनों के साथ बहुत अच्छा बांड शेयर करती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था की वो बच्चों से अपने अच्छे बांड का क्रेडिट भी हनी को ही देतीं हैं. क्योंकि उन्होंने कभी भी बच्चों के मन में कोई भेद-भाव या द्वेष नहीं पैदा होने दिया.

यह भी पढ़ें: Anurag Dobhal को पत्नी ने दी गुड न्यूज, पापा बनने की खबर सुनते ही Bigg Boss फेम यूट्यूबर की बढ़ी धड़कनें

First published on: Sep 18, 2025 03:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.