---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

हुमा कुरैशी के पापा ने बताया क्या करता था आसिफ, भतीजे की हत्या पर बिलख पड़े चाचा सलीम?

Huma Qureshi Father on Asif Qureshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हत्या कर दी गई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। इस बीच हुमा कुरैशी के पिता सलीम भतीजे ने बताया कि आसिफ क्या काम करता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Aug 8, 2025 09:42
Huma Qureshi Father on Asif Qureshi

Huma Qureshi Father on Asif Qureshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या की खबर ने दिल्ली में खलबली मचा दी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी पहचान उज्ज्वल (19) और गौतम (18) के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। इस बीच हुमा कुरैशी के पिता और मृतक आसिफ कुरैशी के चाचा सलीम भतीजे की हत्या पर बिलखते दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आसिफ क्या काम करता है।

मेरे भतीजे आसिफ को मार दिया…

इस पूरे मामले पर बात करते हुए हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने कहा कि वह कल रात घर पर थे, इसी बीच उन्हें फोन आया कि किसी ने दरवाजे के सामने स्कूटर खड़ा कर रखा है। मेरे भतीजे आसिफ ने उन्हें गेट के सामने स्कूटर हटाने के लिए कहा, ताकि घर का मैन गेट का रास्ता साफ हो सके। स्कूटर हटाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा और बहस शुरू हो गई। वे दो लोग थे, और उन दोनों ने ही मिलकर मेरे भतीजे आसिफ पर हमला किया और मार दिया।

---विज्ञापन---

क्या काम करता था आसिफ

सलीम कुरैशी ने बताया कि उनके भतीजे आसिफ अभी सिर्फ 42 साल के थे। आसिफ दिल्ली के होटलों और रेस्तरां को चिकन और मीट सप्लाई करने का काम करता था। ये वारदात दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में थाना हंदिन के अंतर्गत आनेवाली जंगपुरा भोगल लेन में हुई। आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103(1)/3(5) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘उन लोगों ने बेरहमी से…’ पति की हत्या के बाद रोते हुए बोली Huma Qureshi की भाभी

नुकीली चीज से सीने पर वार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आसिफ कुरैशी और आरोपियों के बीच गुरुवार रात 10:30 बजे स्कूटर पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी। विवाद के दौरान एक आरोपी ने पीड़ित के सीने पर किसी नुकीली चीज से वार किया, जिससे पीड़ित की मौत हो गई।

First published on: Aug 08, 2025 09:40 AM

संबंधित खबरें