Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

एमी अवॉर्ड विनर मशहूर एक्टर का निधन, गम में डूबे फैंस ने दी श्रद्धांजलि

Andre Braugher Passed Away: हॉलीवुड अभिनेता आंद्रे ब्रूघेर का निधन हो गया है। बता दें कि आंद्रे एमी अवॉर्ड विजेता थे। आंद्रे की पीआर जेनिफर एलन ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

image credit: social media
Andre Braugher Passed Away: मराठी सिनेमा की दुनिया के बाद अब हॉलीवुड की दुनिया से बुरी खबर आ रही है। हॉलीवुड अभिनेता आंद्रे ब्रूघेर जिनको सीरीज 'होमिसाइड: लाइफ ऑन द स्ट्रीट' और 'ब्रुकलिन 99' में महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, का निधन (Andre Braugher Passed Away) हो गया। उन्होंने 61 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बता दें कि आंद्रे एमी अवॉर्ड विजेता थे। आंद्रे की पीआर जेनिफर एलन ने उनकी मौत की पुष्टि की है। ऑस्कर विनर भी रहे आंद्रे आंद्रे की मौत ने मनोरंजन उद्योग को झकझोर कर रख दिया है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि आंद्रे का जन्म शिकागो में हुआ था। उन्होंने 'ग्लोरी' में मॉर्गन फ्रीमैन और डेन्जेल वाशिंगटन के साथ भी अभिनय किया। इस जोड़ी ने पूरी तरह से ब्लैक आर्मी रेजिमेंट के बारे में अपनी फिल्म के लिए ऑस्कर जीता। यह भी पढ़ें: Prabhas की Salaar में होगी ‘रॉकी भाई’ की धमाकेदार एंट्री, चाइल्ड सिंगर ने लगाई मुहर ! दो एमी अवॉर्ड जीते उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें हॉलीवुड में काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने एंडी सैमबर्ग अभिनीत फॉक्स सीरीज 'ब्रुकलिन नाइन-नाइन' में कैप्टन रे होल्ट की भूमिका के साथ कॉमेडी की ओर भी रुख किया था। यह सीरीज 2013 से 2021 तक आठ सीजन तक चली। आंद्रे ने अपने करियर में 11 नॉमिनेशन में से दो एमी पुरस्कार जीते थे। आंद्रे की पर्सनल लाइफ हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, उन्हें व्हाइट हाउस में नेटफ्लिक्स की मर्डर-मिस्ट्री में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था। निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी ब्रैबसन से हुई थी, जिनसे उनकी मुलाकात होमिसाइड के सेट पर हुई थी। इसके अलावा उनके तीन बेटे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---