---विज्ञापन---

कैंसर से जंग के बीच Hina Khan की दमदार वापसी, Griha Laxmi का ट्रेलर रिलीज

Griha Laxmi Trailer Release: हिना खान ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। एक्ट्रेस जल्द ही एक बार फिर ओटीटी पर बड़ा धमाका करने वाली हैं। अब उनकी सीरीज 'गृह लक्ष्मी' का ट्रेलर जारी हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 8, 2025 19:05
Share :
Hina Khan Griha Laxmi
Hina Khan Griha Laxmi file photo

Griha Laxmi Trailer Release: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान अपने ब्रेस्ट कैंसर के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। तीसरी स्टेज के कैंसर के कारण हिना खान कई चुनौतियों का सामना कर रही हैं। इस मुश्किल वक्त में उनका काम उन्हें हिम्मत दे रहा है और उनका सहारा भी बन रहा है। इसी बीच अब हिना खान के फैंस के लिए लम्बे समय बाद कोई अच्छी खबर सामने आई है। अब जल्द ही एक्ट्रेस की अपकमिंग वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ रिलीज होने वाली है। इतना ही नहीं अब उनकी इस सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

कहानी में आएंगे कई दिलचस्प ट्विस्ट

आपको बता दें, जारी हुए 1 मिनट 18 सेकंड के इस ट्रेलर में हिना खान शाइन करते हुए नजर आ रही हैं। ये एक बदले की कहानी है जिसमें हिना खान के अलग-अलग अंदाज देखने को मिलेंगे। ‘गृह लक्ष्मी’ के ट्रेलर में हिना खान बता रही हैं कि ‘जब एक औरत बदला लेने निकलती है तो सब कुछ बर्बाद कर देती है।’ वो इस सीरीज में एक साधारण सी नौकरानी से लेकर एक खतरनाक साम्राज्य की रानी तक का सफर तय करेंगी। कहानी में कई बड़े ट्विस्ट आएंगे, कई राज खुलेंगे और ये स्टोरी बड़े जोखिमों से भरी हुई होगी।

---विज्ञापन---

परिवार के लिए खतरों से खेलेगी लक्ष्मी

लक्ष्मी का किरदार निभा रहीं हिना खान अपने साहस और दृढ़ संकल्प परिवार की रक्षा करेगी। लेकिन क्या उनका साहस काफी होगा? या फिर सत्ता और अपराध का ये घातक खेल लक्ष्मी से उसका सब कुछ छीन लेगा? ये तो आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। आपको बता दें, ये सीरीज 16 जनवरी को EPIC ON पर स्ट्रीम होने वाली है। ये एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें उनके अलावा चंकी पांडे (Chunky Pandey), राहुल देव (Rahul Dev) और दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) जैसे स्टार्स मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey ने लाडले समेत सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ा, Rajat Dalal से इस मामले में रह गईं पीछे

खूब होगा एक्शन और सस्पेंस

लक्ष्मी इस कहानी में कुछ ऐसा कर रही है जो शायद उसके लिए अच्छा नहीं होगा। इस सीरीज में खूब मारधाड़ देखने को मिलने वाली है। हिना खान का एक ऐसा रूप अब पर्दे पर सामने आएगा जो अभी तक किसी ने भी नहीं देखा होगा। वो एक नया रोल करते हुए दिखाई देने वाली हैं। अब उनके इस अंदाज को फिलहाल ट्रेलर देखकर तो खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस को अब सीरीज की रिलीज का ही इंतजार है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 08, 2025 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें