बॉलीवुड की कॉमेडी-फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ पिछले कुछ वक्त से विवादों में घिरी हुई है। जब से ‘बाबू भैया’ यानी परेश रावल ने अचानक इस फिल्म से किनारा किया है, इस पर संकट के बादल छा गए हैं। पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने अचानक फिल्म से पीछे हटने के चलते परेश रावल के खिलाफ नोटिस जारी किया है। साथ ही उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। अब अक्षय कुमार के वकील की तरफ से परेश रावल को वॉर्निंग देते हुए नोटिस का जवाब 7 दिन के अंदर मांगा गया है।
फिल्म बनाने के लिए काफी खर्च हुआ
अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स का प्रतिनिधित्व करने वालीं वकील पूजा तिडके ने PTI के साथ बातचीत में बताया है कि हेरा फेरी 3 मामले में गंभीर कानूनी परिणाम होंगे क्योंकि कंपनी की तरफ से फिल्म को बनाने के लिए काफी खर्च किया गया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसके गंभीर कानूनी परिणाम हो सकते हैं। फ्रेंचाइजी को बड़ा नुकसान पहुंचा है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
नोटिस में कही कानूनी परिणाम की बात
पूजा तिडके ने आगे कहा, ‘हमारी तरफ से जारी किए गए नोटिस में लिखा और उन्हें बताया गया है कि इसमें कई कानूनी परिणाम शामिल है। हेरा फेरी 3 के लिए कास्ट, एक्टर्स, क्रू, लॉजिस्टिक्स, ट्रेलर… इस सभी पर काफी खर्च किया गया है।’ पूजा ने आगे बताया कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के ट्रेलर की शूटिंग की थी इसलिए वह इस प्रोजेक्ट में शामिल थे। ट्रेलर की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, जबकि फिल्म के कुछ पार्ट की शूटिंग भी की जा चुकी थी।
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 छोड़ना परेश रावल को पड़ा महंगा, Akshay Kumar भेजेंगे 25 करोड़ का नोटिस?
ट्रेलर की शूटिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट
वकील ने आगे कहा गया कि, ‘हेरा फेरी 3 के लिए करीब ढाई या तीन मिनट की शूटिंग की गई थी। ट्रेलर के लिए कॉन्ट्रैक्ट किए गए थे। हमारे पास अचानक परेश रावल का नोटिस आया जिसमें कहा गया कि वह अब हेरा फेरी 3 से नहीं जुड़े हैं और इससे जुड़ना नहीं चाहते हैं। इस नोटिस से हर किसी को झटका लगा।’
नोटिस का 7 दिन में मांगा जवाब
पूजा तिडके ने बताया कि उन्हें अभी उम्मीद है कि चीजें सुलझ सकती हैं। फिलहाल कानूनी मुद्दों का सामना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परेश रावल की ओर से अभी तक जवाब नहीं दिया गया है। हालांकि उन्हें जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है।