Hema Malini, Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हीमैन के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. अभी भी कई लोग इससे नहीं निकल पाए हैं. इस बीच अब हेमा मालिनी ने खुद बताया है कि धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार इतनी जल्दबाजी में क्यों हुआ? आइए जानते हैं कि हेमा ने पर क्या कहा?
हमाद अल रेयामी ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, हेमा मालिनी ने यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी से मुलाकात की. इस दौरान हेमा ने उनसे इस बारे में भी बात की. इस दौरान का उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने अरेबिक भाषा में लंबा-सा कैप्शन लिखा है. उन्होंने ने लिखा कि शोक के तीसरे दिन मैं मशहूर आर्टिस्ट हेमा मालिनी से मिलने गया, जो दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की पत्नी हैं.
अपने दर्द को छिपा रही थीं हेमा
उन्होंने आगे लिखा कि यह पहली बार था जब मैं उनसे आमने-सामने मिला था. हालांकि, मैंने उन्हें पहले भी कई बार दूर से देखा था, लेकिन इस बार कुछ अलग था. एक दर्द, दिल तोड़ने वाला मौका, ऐसा दुख जो लगभग समझ से बाहर है. चाहे मैं कितनी भी कोशिश कर लूं. मैं उनके साथ बैठा और मैं उनके चेहरे पर एक अंदरूनी उथल-पुथल देख सकता था, जिसे वो पूरी तरह छिपाने की कोशिश कर रही थीं.
क्या बोलीं हेमा?
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा कि हेमा ने कांपती हुई आवाज में कहा कि काश मैं दो महीने पहले उस दिन खेत पर होती. काश मैं उन्हें वहां देख पाती. उन्होंने बताया कि वो हमेशा हीमैन से पूछती थीं कि वो अपनी खूबसूरत कविताएं और आर्टिकल क्यों पब्लिश नहीं करते हैं? इस पर धर्मेंद्र जवाब देते थे कि अभी नहीं पहले उनकी कुछ कविताएं खत्म होने दो.
दर्द में थे धर्मेंद्र- हेमा
हेमा ने बताया कि समय को ये मंजूर नहीं था और वो चल बसे. उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनके फैंस उन्हें आखिरी बार देख भी नहीं पाए. उन्होंने आगे कहा कि कोई उन्हें उस हालत में नहीं देख सकता था, उनके आखिरी दिनों में उनकी हालत बहुत खराब थी और हम भी उन्हें उस हालत में देखना मुश्किल से बर्दाश्त कर सकते थे.
यह भी पढ़ें- Samantha-Raj Nidimoru में उम्र का कितना फासला? वायरल हो रही वेडिंग फोटोज के बीच उठा सवाल










