---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Traitors हारने के बाद Harsh Gujral को किस बात का पछतावा? बोले- मैंने गलती कर दी…

Harsh Gujral In The Traitors: द ट्रेटर्स को उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने जीत लिया है। वहीं हर्ष गुजराल को ऐन मौके पर हारना पड़ गया। अपनी हार पर हर्ष ने क्या कहा आइए जानते हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 4, 2025 14:22
Harsh Gujral
हर्ष गुजराल द ट्रेटर्स से एलिमिनेट हो गए हैं। Photo Credit- X

Harsh Gujral In The Traitors: करण जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स अब खत्म हो चुका है। बीती रात प्राइम वीडियो पर फिनाले एपिसोड स्ट्रीम किया गया था। 18 प्लेयर्स को हराने के बाद उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने शो जीत लिया है। हर्ष गुजराल जो आखिरी वक्त पर शो के नए ट्रेटर बने थे, आखिरकार वह जीतने से चूक गए। वैसे तो हर्ष पर बहुत लोगों को डाउट था। इसके बाद भी वह द ट्रेटर के टॉप 3 तक अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। ऐन मौके पर दोस्ती में दगा मिलने पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। शो से एलिमिनेट होने के बाद हर्ष गुजराल ने बताया कि उन्हें किस बात का सबसे ज्यादा पछतावा है?

हर कोई अपने लिए खेलता है शो

बीते दिन गुरुवार की रात द ट्रेटर्स का फिनाले एपिसोड स्ट्रीम हुआ जिसमें आखिरी वक्त पर दिखाया गया कि हर्ष गुजराल शो से एलिमिनेट हो गए। शो से जाते हुए उन्हें अपने फैंस को बड़ी सीख दी और पछतावा जाहिर किया। हर्ष ने कहा, ‘ये ही जिंदगी है। इस सीजन के इस शो में आप लोग समझिए कि ये देश और दुनिया सिर्फ अपने लिए खेलती है। कोई किसी के लिए नहीं खेलता है। अपने लिए खेलोगे तभी आगे बढ़ जाओगे।’

---विज्ञापन---

हर्ष गुजराल ने आगे कहा, ‘मैंने गलती कर दी कि यहां पर ट्रस्ट किया। मैं तीन दिन पहले भी मर्डर कर सकता था लेकिन मैंने नहीं किया। उसने (उर्फी जावेद) ने दोस्ती दिखाई तो हमारा भी फर्ज है लेकिन मुझे लगता है कि वही मेरी गलती है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Traitors जीतने पर Urfi Javed को मिल रही धमकी और गालियां, सपोर्ट में उतरे सेलेब्स

उर्फी जावेद से क्या खफा हैं हर्ष गुजराल?

हर्ष गुजराल ने शो के दौरान जब अपनी आइडेंटिटी रिवील की और बताया कि वह ट्रेटर हैं, तो उर्फी जावेद ने काफी शॉकिंग रिएक्शन दिया। इस पर कॉमेडियन ने कहा, ‘मुझे उर्फी का रिएक्शन काफी फेक लगा। उसे पता था कि मैं ट्रेटर हूं। इतने दिन उसने मेरा नाम नहीं लिया और लास्ट डे पर लिख दिया।’

कैसे हुआ हर्ष गुजराल का एविक्शन?

बता दें कि हर्ष गुजराल और पूरव झा जिस वक्त आपस में स्ट्रेटजी प्लान कर रहे थे, तब उर्फी जावेद ने चुपके से दोनों की बातें सुन ली थीं। उर्फी को पता चल गया था कि हर्ष और पूरव दोनों ट्रेटर हैं।

First published on: Jul 04, 2025 02:22 PM

संबंधित खबरें