---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Harry Potter फेम एक्टर के घर आई नन्ही परी, फोटो के साथ रिवील किया क्यूट नाम

ब्रिटिश एक्टर रूपर्ट ग्रिंट ने बेबी गर्ल का वेलकम किया है। इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए उन्होंने नन्ही परी का नाम भी रिवील कर दिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 28, 2025 08:21
harry potter actor rupert grint welcome baby girl share cute name goldie
Rupert Grint File Photo

हॉलीवुड फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में नजर आ चुके ब्रिटिश एक्टर रूपर्ट ग्रिंट को दूसरी बार पिता बनने का सौभाग्य मिला है। उनके घर पर नन्ही परी का जन्म हुआ है। इस गुड न्यूज को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ किया है। अपनी पाेस्ट में एक्टर ने बेबी डॉल की तस्वीर शेयर की है। साथ में उसका क्यूट सा नाम भी रिवील कर दिया है। इस पोस्ट के बाहर आते ही फैंस की बधाईयों की बाढ़ आ गई है। बता दें कि रूपर्ट ग्रिंट साल 2020 में पहली बार पिता बने थे। उन्होंने पार्टनर जॉर्जिया ग्रूम के साथ बेटी का वेलकम किया था, जिसका नाम वेडनेसडे (Wednesday) रखा था।

एक्टर ने नन्ही परी की नाम किया रिवील

ब्रिटिश एक्टर रूपर्ट ग्रिंट ने बीते दिन रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के वेलकम की अनाउंसमेंट की है। इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘सीक्रेट चाइल्ड का थोड़ा खुलासा हुआ है। ग्रिंट का परिचय। 10/10 बच्चा (अब तक)।’ तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नन्हीं परी एनिमल प्रिंट ब्लैंकेट में लेटी हुई है। उसने व्हाइट टॉप और ग्रे कार्डिगन पहना हुआ है। टी-शर्ट पर बेबी गर्ल का नाम ‘गोल्डी’ लिखा हुआ है।

---विज्ञापन---

डॉक्टर का आभार किया व्यक्त

इस पोस्ट को शेयर करते हुए रूपर्ट ग्रिंट ने उस प्रसूती डॉक्टर को भी धन्यवाद दिया है, जिन्होंने बेबी गर्ल की डिलीवरी कराई है। एक्टर ने लिखा, ‘प्रसूति विशेषज्ञ एलेक्स डिगेसु को भी हमेशा अच्छा प्रसव कराने के लिए बधाई।’ बता दें कि रूपर्ट ग्रिंट और जॉर्जिया ग्रूम दोनों 2008 की कॉमेडी फिल्म एंगस, थोंग्स एंड परफेक्ट स्नैगिंग में साथ काम कर चुके हैं। ग्रिंट पहली विजार्डिंग वर्ल्ड फिल्मों के मुख्य तिकड़ी में से पहले एक्टर थे, जिन्हें सबसे पहले पिता बनने का सौभाग्य मिला।

यह भी पढ़ें: Adnan Sami की नागरिकता पर सवाल उठा तो भड़के सिंगर, ट्रोलर्स की लगाई क्लास

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

बता दें कि रूपर्ट ग्रिंट से पहले साल 2023 में ‘हैरी पॉटर’ बन चुके एक्टर डैनियल रैडक्लिफ ने अपने बच्चे का वेलकम किया था। जाहिर है कि दोनों ही एक्टर को 2001 में ‘हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन’ में साथ देखा गया था। इस फिल्म से दोनों ही एक्टर काफी पॉपुलर हो गए थे। फिल्म में उनके अलावा डक्लिफ और एम्मा वाटसन भी थीं। रूपर्ट ग्रिंट ‘हैरी पॉटर’ के अलावा ‘स्काई वन कॉमेडी सिक नोट’ और अगाथा क्रिस्टी पर आधारित ‘द एबीसी मर्डर्स’ में नजर आ चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 28, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें