Hansraj Raghuwanshi Death Threat: ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके साथ ही सिंगर से 15 लाख की रंगदारी भी मांगी गई है. इस धमकी की जिम्मेदारी कुख्यात गैंग्सटर लारेंस बिश्नोई के गैंग के एक व्यक्ति ने ली है. सिंगर के साथ-साथ उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने सिंगर के गार्ड विजय कटारिया की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
दर्ज हुआ केस
हंसराज रघुवंशी को धमकी देने वाले शख्स ने खुद ही बताया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है. अब मोहाली पुलिस ने सिंगर के पर्सनल गार्ड की शिकायत पर धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी की पहचान भी की जा चुकी है. धमकी देने वाले शख्स का नाम राहुल कुमार नागड़े बताया जा रहा है और ये आरोपी मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर हुई फायरिंग, कनाडा में बैठे रोहित गोदारा गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
धमकी देने के साथ-साथ मांगी रंगदारी
सिंगर के सिक्योरिटी गार्ड की दर्ज शिकायत के अनुसार हंसराज की मुलाकात धमकी देने वो शख्स राहुल से साल 2021-2022 में उज्जैन के मंदिर में हुई थी. अब आरोपी ने सिंगर को वाट्सएप कॉल कर उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी जान से मारने की बात कही है. इसके साथ ही आरोपी राहुल ने 15 लाख की रंगदारी भी मांगी है. साथ ही कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वो सिंगर के परिवार को जान से मार देगा. इसके साथ ही आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य भी बताया है.
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग की विसरा रिपोर्ट कब आएगी? असम के CM ने दिया अपडेट
इन गानों से छाए हंसराज रघुवंशी
बता दें हंसराज रघुवंशी भजन गाने के लिए मशहूर हैं. वो अक्सर धार्मिक गाने ही गाते हैं. ‘मेरा भोला है भंडारी’ गाना उनका सबसे ज्यादा सुना गया था. इस गाने के बाद से ही सिंगर को पहचान भी मिली. इसके साथ-साथ उन्होंने राधे-राधे, शिव समा रहे, लागी लगन शंकरा, जय श्री राम, भोलेनाथ और गंगा किनारे जैसे सुपरहिट गाने ऑडियंस को दिए हैं.


 
 










