Govinda Networth: गोविंदा को आज सुबह जुहू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर में अचानक आए चक्कर के बाद से एक्टर को अस्पताल ले जाया गया. इस खबर ने उनके फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. फैंस उनकी रिकवरी की कामना कर रहे हैं. वहीं अब एक्टर के मैनेजर शशि शिंदे ने बयान जारी कर हेल्थ अपडेट दिया है. मैनेजर ने बताया कि टेंशन लेने की कोई बात नहीं है अब वो खतरे से बाहर हैं. इसके साथ ही एक्टर की नेटवर्थ भी चर्चाओं में आ गई है. 90 के दशक में ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा करोड़ों के मालिक हैं. आइए आपको भी बताते हैं आखिर गोविंदा कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
इंडस्ट्री में पूरे हुए 38 साल
गोविंदा को इंडस्ट्री में 38 साल पूरे हो गए हैं. इन 38 सालों में गोविंदा ने कॉमेडी, इमोशनल और एक्शन फिल्में भी दी हैं. वहीं हेल्थ से पहले गोविंदा अपनी शादी को लेकर भी चर्चाओं में रहे थे. कुछ महीनों पहले ही खबरें सामने आई थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक लेने वाले हैं. हालांकि सुनीता आहूजा ने मीडिया के सामने आकर बयान देते हुए कहा था कि अफवाहों पर विश्वास ना करें, हम दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें: Govinda Health Update: अब कैसी है गोविंदा की तबीयत? एक्टर के मैनेजर ने दिया लेटेस्ट हेल्थ अपडेट
कितनी है नेटवर्थ?
गोविंदा की नेटवर्थ भी चर्चाओं में बनी हुई है. इंडस्ट्री में ‘हीरो नंबर 1’ के नाम से मशहूर गोविंदा करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गोविंदा 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. एक्टर के 3 आलीशान घर हैं. गोविंदा के ये घर एक मुंबई में, एक कोलकाता में और एक लखनऊ में हैं. इनके साथ-साथ गोविंदा लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनकी महंगी गाड़ियों की लिस्ट में Ford Endeavor, Mitsubishi Lancer, मर्सिडीज बेंज GLC और मर्सिडीज C220D जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: एक्टर गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत, बेहोश होने के बाद अस्पताल में हुए भर्ती; दोस्त ने दी जानकारी
राजनीति में भी आजमा चुके हैं एक्टर
गोविंदा फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल स्टेट से मोटी कमाई करते हैं. इतनी इनकम के साथ उनका लाइफस्टाइल भी काफी लग्जरी है. बता दें एक्टिंग के साथ-साथ गोविंदा राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. साल 2004 में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वो साल 2004 से साल 2009 तक, भारत के संसद के सदस्य रहे थे.










