---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘भगवान या शैतान कोई अलग नहीं कर सकता…’, तलाक की अफवाहों के बीच Govinda और Sunita Ahuja में दिखी नजदीकियां

Govinda Sunita Ahuja Dismiss Divorce Rumours: गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते की सच्चाई आज पूरी दुनिया के सामने आ गई है। कपल ने तलाक की अफवाहों का खंडन कर दिया है। सुनीता ने तो ये भी कह दिया कि उनका गोविंदा सिर्फ उनका है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 27, 2025 17:57
Govinda Sunita Ahuja
गोविंदा और सुनीता ने रिश्ते पर दी सफाई। (Photo Credit- X)

Govinda Sunita Ahuja Dismiss Divorce Rumours: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें कई महीनों से लगातार सामने आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से तो ये भी कहा जा रहा था कि दोनों तलाक ले रहे हैं। इनका फैमिली ड्रामा गॉसिप का हॉट टॉपिक बना हुआ था। वहीं, आज सभी अफवाहों पर रोक लग गई है। गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर अब गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक साथ मीडिया के सामने नजर आए हैं। कपल ने मीडिया से बात करते हुए अपने रिश्ते को लेकर पूरी क्लैरिटी दे दी है।

तलाक की अफवाहों के बीच पत्नी के साथ दिखे गोविंदा

सुनीता आहूजा ने तलाक को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर बयान में कहा- ‘कोई कंट्रोवर्सी नहीं है।’ इस दौरान सुनीता और गोविंदा साथ में बेहद खुश नजर आए। दोनों ने मैचिंग कलर के आउटफिट भी पहने हुए हैं और दोनों साथ में काफी हैप्पी लग रहे हैं। आपको बता दें, इसके अलावा सुनीता का एक और बयान वायरल हो रहा है। वो कह रही हैं कि आज मीडिया के मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ा क्या हमें साथ देखकर? इतने क्लोज-क्लोज, अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियां होतीं।’

---विज्ञापन---

सुनीता बोलीं हमें कोई अलग नहीं कर सकता

सुनीता आहूजा ने आगे कहा, ‘कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता। चाहे ऊपर से कोई भी आ जाए। चाहे कोई भगवान आ जाए या कोई शैतान आ जाए, कोई अलग नहीं कर सकता। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है और किसी का नहीं है। जब तक हम मुंह ना खोलें, प्लीज किसी भी चीज पर मत बोलिए।’ अब सुनीता और गोविंदा को साथ देखने के बाद फैंस भी राहत भरी सांस ले रहे हैं। जब से तलाक की कंट्रोवर्सी हुई है, दोनों साथ में दिखाई नहीं दिए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Hansika Motwani बिना सिंदूर, मंगलसूत्र पहने लाईं गणपति बप्पा, तलाक की अफवाहों को मिली हवा

‘मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है’- सुनीता

हालांकि, अब सुनीता और गोविंदा साथ भी दिखे हैं और खुलकर बात भी कर रहे हैं। अब इन दोनों को देखकर तो यही लग रहा है कि ये सभी रूमर्स झूठी थीं। सुनीता तो खुलकर दावा कर रही हैं कि उन्हें और गोविंदा को दुनिया की कोई भी ताकत अलग नहीं कर सकती। भगवान भी इस रिश्ते के बीच में नहीं आ सकता। अब कपल के बयान से फैंस को भी तस्सली मिल गई है।

First published on: Aug 27, 2025 05:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.