TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

‘अगली बार आपके साथ UP में कुछ भी…’, थप्पड़ कांड पर Former IAS Abhishek ने नाना पाटेकर को दी धमकी

Former IAS Abhishek Nana Patekar Slap Case: नाना पाटेकर के थप्पड़ वाले केस के बाद पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नाना पाटेकर को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं।

image credit: social media
Former IAS Abhishek Nana Patekar Slap Case: पिछले दिनों नाना पाटेकर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक लड़के को थप्पड़ मारते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनको खूब खरी खोटी सुनाई गई थी। इसके बाद अभिनेता ने इस पर माफी भी मांगी थी और डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस बात का खुलासा किया था कि यह शूटिंग के दौरान सिर्फ एक फिल्म का सीन है। लेकिन इस कांड के बाद पूर्व आईएएस और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे अभिषेक सिंह ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। एक बार फिर से अभिषेक सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नाना पाटेकर को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं। मैं करवाऊंगा कार्रवाई दरअसल पिछले दिनों पूर्व आईएएस अभिषेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस घटनाक्रम को गलत बताया था। साथ ही अपने पुराने तेवर दिखाते हुए कहा था, 'पीड़ित युवक अगर हमसे संपर्क करेगा तो मैं कार्रवाई करवा दूंगा। पीड़ित युवक को स्थानीय थाने में शिकायत करवानी चाहिए।' अब सामने आए इस नए वीडियो में सबसे पहले तो नाना पाटेकर का थप्पड़ वाला सीन नजर आ रहा है। इसके बाद अभिषेक सिंह अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें: Sara के बाद Tara पर फिसला Kartik Aaryan का दिल? दोनों की कोजी फोटो से मिला हिंट अभिषेक सिंह ने दी धमकी अभिषेक सिंह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के लोगों को उत्तर देना बहुत अच्छे से आता है। हमारा सब कुछ उत्तम है। हमारा स्वागत उत्तम है, सम्मान उत्तम है और हमारी पिटाई भी उत्तम है। तो अगली बार जब आप आएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके साथ यूपी में कुछ उत्तम न हो।' अभिषेक सिंह के इस बयान के बाद दो और मीम्स इसके बाद लगाए गए हैं, जो कि काफी मजेदार हैं। नाना पाटेकर ने मांगी थी माफी आपको बता दें कि बनारस में शूटिंग करने आए नाना पाटेकर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह सेल्‍फी की मांग करते युवक को वह थप्‍पड़ मारते नजर आ रहे हैं। बाद में नाना ने इस पर सफाई दी। उन्‍होंने कहा कि शूटिंग में इस तरह का एक सीन उन्‍हें करना था। इस धोखे में उन्‍होंने युवक को थप्‍पड़ जड़ दिया। उनका कोई इरादा ऐसा नहीं था। दूसरी ओर जिस युवक को थप्‍पड़ पड़ा, उसका कहना था कि बनारस भर में उसकी बेइज्‍जती हो गई।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.