Kartik Aaryan Tara Sutaria Viral Romantic Photo: बॉलीवुड और लड़कियों के दिलों के शहज़ादे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। बीते दिन बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर कार्तिक का बर्थडे था। इस दिन फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने एक्टर को बधाई दी और उन पर खूब प्यार भी लुटाया। ऐसे में पॉपुलर एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने भी कार्तिक को खास तरह से विश किया। लेकिन अब ऐसा करने के बाद उनकी डेटिंग रूमर्स तेज़ हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Aahana Kumra से लेकर Saloni Chopra तक… अनगिनत हसीनाओं ने Sajid Khan को सिखाया सबक
वायरल हुई कार्तिक और तारा की रोमांटिक फोटो
एक बार फिर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कार्तिक और तारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैसे पहले भी इन्हें लेकर कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं। जब भी ये दोनों साथ में स्पॉट होते हैं तो फैंस इनसे यही सवाल करते है कि क्या दोनों में कुछ चल रहा है और इस बार तो मामला कुछ ज्यादा ही गरमा गया है। दरअसल, अब इनकी एक कोजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तारा और कार्तिक की इस रोमांटिक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। सभी लोग इसे देखने के बाद सन्न रह गए हैं।
![Kartik Aaryan Tara Sutaria Viral Romantic Photo](https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2023/11/tara.jpg?w=167)
Image Credit: Instagram
खुद तारा ने शेयर की तस्वीर
बता दें, सामने आई इस फोटो में कार्तिक और तारा ब्लैक ऑउटफिट में कलर कोर्डिनेट कर बेहद रोमांटिक मूड में नज़र आ रहे हैं। इनकी केमिस्ट्री इस फोटो में मैजिकल लग रही है। इनके बीच जो पैशन है वो देखकर अब अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। ये फोटो कहा से लीक हुई है ये भी जान लेते हैं। दरअसल, ये फोटो खुद तारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कार्तिक को जन्मदिन को बधाई दी है।
फैंस के बीच मची हलचल
उन्हें इसके कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पोपट! हमारी स्कॉर्पियो एनर्जी हमेशा ब्रांड शूट को इसी तरह बनाए रखें!!!’ वहीं, इसे रिपोस्ट करते हे कार्तिक ने तारा को शुक्रिया कहा है। खैर एक्ट्रेस के कैप्शन से ये तो साफ हो गया है कि ये एक ब्रांड शूट के दौरान की तस्वीर है। हालांकि, फैंस को फिर भी इनकी ये केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। इस फोटो पर अब फैंस अलग-अलग तरह से रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।