---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में होगी Gaurav Taneja की एंट्री? Flying Beast ने खुद दे दिया जवाब

टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में शो का लोगो प्रोमो शेयर किया गया था, जो आते ही वायरल हो गया। अब शो में गौरव तनेजा आएंगे या नहीं? उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 31, 2025 12:56
Gaurav Taneja Reaction on Bigg Boss 19
बिग बॉस 19 को लेकर बोले गौरव तनेजा। image credit- instagram

Gaurav Taneja Reaction on Bigg Boss 19: यूट्यूबर और व्लॉगर गौरव तनेजा लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते कुछ समय पहले खबर आई थी कि फ्लाइंग बीस्ट को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। इसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि गौरव, सलमान खान के शो का हिस्सा बन सकते हैं। इस बीच अब इस पर खुद गौरव ने रिएक्ट कर दिया है। आइए जानते हैं कि बिग बॉस 19 में एंट्री को लेकर फ्लाइंग बीस्ट ने क्या कहा है?

फ्लाइंग बीस्ट ने किया रिएक्ट

बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गौरव तनेजा नजर आ रहे हैं। वीडियो में गौरव कह रहे हैं कि मुझे लोग बहुत मैसेज कर रहे हैं कि आप बिग बॉस 19 में जा रहे हो? गौरव ने आगे कहा कि हां, मैं बिग बॉस 19 जा रहा हूं। इसके आगे गौरव कहते हैं कि अरे भाई नहीं जा रहा बिग बॉस 19।

---विज्ञापन---

क्या बोले गौरव?

गौरव ने वीडियो में आगे कहा कि मुझे कई बार शो का ऑफर मिल चुका है, लेकिन तब मैंने कहा था कि मैं थोड़ा बिजी हूं। सोशल मीडिया पर आप कुछ भी डंके की चोट पर नहीं बोल सकते कि मैं तो कभी बिग बॉस जाऊंगा ही नहीं। अरे कभी जरूरत पड़ गई जाने कि तब ऐसा होगा कि कुछ कहा था, किसी को ट्रोल कर दिया। सोशल मीडिया पर अगर आपको जिंदा रहना है, तो आपको किसी को ट्रोल नहीं करना चाहिए।

फ्लाइंग बीस्ट का रिएक्शन

गौरव ने कहा कि मेरा कुछ ऐसा है नहीं, लेकिन मैं इस बार नहीं जा रहा हूं। पिछले चार-पांच से भी मेरी मीटिंग हो चुकी है एंडमॉल के साथ, लेकिन हिसाब किताब नहीं बन रहा। मेरा जो शेड्यूल अब है, मुझे नहीं लगता कि मैं इसे वहां फॉलो कर पाऊंगा और मेरे लिए मेरा रूटीन बहुत जरूरी है। गौरव के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है।

यह भी पढ़ें- ‘दोस्तों प्रे करना…’, Munawar Faruqui की बिगड़ी तबीयत, पहले कॉन्सर्ट किया कैंसिल, अब मांगी दुआ

First published on: Jul 26, 2025 07:32 PM

संबंधित खबरें