---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘दो दिन में पैसे दो…’, TGIKS और नेटफ्लिक्स को फिरोज नाडियाडवाला का नोटिस, की 25 करोड़ और माफी की मांग

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया और नेटफ्लिक्स को 25 करोड़ का नोटिस मिल गया. साथ ही माफी की भी मांग की गई है. चलिए बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 20, 2025 13:07
Firoz Nadiadwala, 25cr Notice Issued to Netflix and Kapil Sharma Show
नेटफ्लिक्स और कपिल शर्मा शो को नोटिस (Photo- TGIKS/Scrap)

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में हैं. इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि शो कॉमेडी के चक्कर में विवादों में भी फंस जाता है. ऐसा ही कुछ इसके हालिया एपिसोड में हुआ, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. फिरोज नाडियाडवाला ने केस कर दिया. उन्होंने नेटफ्लिक्स और कपिल शर्मा के शो को 25 करोड़ का नोटिस भेज दिया. साथ ही माफी की भी मांग की. चलिए बताते हैं पूरा मामला.

दरअसल, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे. वहीं, सेट पर सभी को गुदगुदाने के लिए कीकू शारदा ने ‘हेरा फेरी’ के बाबूराव के गेटअप में एंट्री ली और शानदार एक्ट किया. इसके बाद प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स और शो के मेकर्स को 25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेज दिया और आरोप लगाया कि उनकी बिना इजाजत के फिल्म के कैरेक्टर का इस्तेमाल किया गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ’18 साल पहले मुझे सिखाया था कि…’, क्या ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स को दिया है दीपिका ने जवाब?

बाबूराव के कैरेक्टर पर क्या बोले फिरोज नाडियाडवाला?

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, फिरोज नाडियाडवाला ने अपने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि बाबूराव सिर्फ एक कैरेक्टर ही नहीं है बल्कि यह फिल्म ‘हेरा फेरी’ की आत्मा है. उन्होंने कहा कि ये लिगेसी उनके पसीने, विजन और क्रिएटिविटी से बनी है. परेश रावल ने भी इस किरदार को दिल से तराशा है. प्रोड्यूसर ने साफ कहा कि अपने कमर्शियल फायदे के लिए इसका गलत इस्तेमाल करने का अधिकार किसी को भी नहीं है. फिरोज ने कहा कि कल्चर शोषण के लिए नहीं बल्कि सरंक्षण के लिए है.

---विज्ञापन---

देखिए कपिल शर्मा शो का प्रोमो

फिरोज नाडियाडवाला ने रखी ये शर्त

फिरोज नाडियाडवाला की टीम के मुताबिक, ‘बाबूराव’ नाडियाडवाला परिवार का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है. मामले को कॉपीराइट एक्ट के तहत भी दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें धारा 14 का भी जिक्र किया गया है. फिरोज नाडियाडवाला की कानूनी टीम ने मांग की है कि नेटफ्लिक्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और किसी भी थर्ड-पार्टी चैनल से सभी सेगमेंट्स को तुरंत हटा लिया जाए. उन्होंने लिखित में मांगा कि वह भविष्य में ऐसा नहीं होगा और बिना इजाजत इस्तेमाल नहीं करेंगे. प्रोड्यूसर ने 24 घंटे के अंदर माफी मांगने की बात भी कही है.

यह भी पढ़ें: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के हिंदी ट्रेलर का ऐलान, ऋतिक रोशन इस दिन करेंगे लॉन्च

सना रईस खान हैं प्रोड्यूसर की वकील

इतना ही नहीं, प्रोड्यूसर की ओर से 25 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर भी मांगा गया है. इसके लिए दो दिन का वक्त दिया गया है. उनकी ओर से साफ कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो सिविल और क्रिमिनल केस चलाया जाएगा. नाडियाडवाला की वकील ‘बिग बॉस 17’ की एक्स कंटेस्टेंट सना रईस खान हैं और उनका कहना है कि ये कमर्शियल फायदे के लिए चोरी की गई है.

यह भी पढ़ें: The Ba***ds of Bollywood के 5 किरदार जो बने सीरीज की जान, एक्टिंग और ह्यूमर से हो जाएंगे इंप्रेस

First published on: Sep 20, 2025 01:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.