---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

गाजा में हमास से लड़ते हुए गंभीर रूप से घायल हुए Fauda एक्टर, Idan Amedi का इलाज जारी

Fauda Actor Idan Amedi Seriously Injured Fighting In Gaza: गाजा में इस्राइली सेना और हमास के बीच लड़ते हुए इदान को गंभीर चोट लगी है।

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Jan 9, 2024 09:29
Fauda Actor Idan Amedi Seriously Injured Fighting In Gaza
गंभीर रूप से घायल हुए Fauda एक्टर, फोटो आभार- सोशल मीडिया

Fauda Actor Idan Amedi Seriously Injured Fighting In Gaza: मोस्ट पॉपुलर सीरीज ‘फौदा’ के एक्टर इदान अमेदी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इदान को गाजा में इस्राइली सेना और हमास के बीच लड़ते हुए गंभीर चोट लगी है।

द टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि इदान अमेदी को लड़ाई के दौरान गंभीर चोटें आई हैं और वो अस्पताल में भर्ती है। एक्टर का इलाज किया जा रहा है और वो डॉक्टरों की निगरानी में है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं, इसे फिल्म इवेंट मत बनाओ’, पैप्स पर भड़के Saif Ali Khan

इदान के पिता ने दी जानकारी- रिपोर्ट्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया गया कि अभिनेता के पिता ने इस बात की जानकारी साझा की है। साथ ही उनके चचेरे भाई ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके इसके बारे में बताया। वहीं, अब फैंस एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इदान की चोट के बारे में इजरायली राजनयिक अविया लेवी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि ‘फौदा’ के एक्टर इदान अमेदी गाजा में लड़ाई के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इदान जल्द ठीक हो इसकी हम दुआ करते हैं।

ये काई फिल्म नहीं- इदान

बता दें कि इदान ने एक वीडियो के जरिए इस लड़ाई में शामिल होने की बात लोगों के साझ साझा की थी। उन्होंने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में एक वीडियो के जरिए इदान ने कहा था कि वो मास आतंकवादी हमले के खिलाफ लड़ने के लिए रक्षा बलों में शामिल हो रहे है। वीडियो की बात करें तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने सेना के कपड़े पहने हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था कि ये कोई फिल्म का सीन नहीं हैं और ना ही फौदा का। मैं आज अलग कपड़ो में इसलिए हूं, क्योंकि मैं अब रियल लाइफ में इसमें शामिल हो रहा हूं। सैनिक की ड्रेस पहने हुए इदान अपने हाथ में बंदूक लिए नजर आए।

First published on: Jan 09, 2024 08:51 AM

संबंधित खबरें