---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Father’s Day 2025: पिता के लिए फिल्मी दुनिया में उमड़ा प्यार, फादर्स डे पर यूं कर रहे विश

पिता के साथ बच्चों का रिश्ता बेहद खास होता है। आज 15 जून को सभी फादर्स डे मना रहे हैं और सभी अपने पापा को स्पेशल फील करा रहे हैं। आइए जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में किसने क्या पोस्ट किया है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 15, 2025 13:25
Father's Day 2025
फादर्स डे 2025। image credit- instagram

आज आम से लेकर खास तक सभी फादर्स डे मना रहे हैं। सभी अपने पापा के लिए कुछ ना कुछ स्पेशल कर रहे हैं। बॉलीवुड में भी फादर्स डे जोरो-शोरों से मनाया जा रहा है। आज 15 जून को भारत में फादर्स डे मनाया जा रहा है। फादर्स डे के खास मौके पर फिल्मी दुनिया से स्टार्स भी अपने पापा को इस दिन की बधाई दे रहे हैं। इस लिस्ट में छोटे से लेकर बड़े तक सब शामिल हैं। आइए जानते हैं कि किसने-किसने फादर्स डे पर विश किया है?

अथिया शेट्टी

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने फादर्स डे के खास मौके पर अपने पापा के साथ अपनी शादी की हल्दी की फोटो शेयर की है। इस पोस्ट को अथिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। फोटो में सुनील शेट्टी, अथिया को किस करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए अथिया ने इसके कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी फादर्स डे टू माई स्ट्रेंथ। लव यू पापा।

---विज्ञापन---

Athiya shetty

इवारा

अथिया शेट्टी और केएन राहुल की बेटी इवारा की ओर से भी अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अथिया ने लिखा है कि हैप्पी फर्स्ट फादर्स डे टू बेस्ट और दिल की इमोजी, वी मिस यू और केएल राहुल को टैग किया है। बता दें कि केएल राहुल का ये पहला फादर्स डे है। कुछ ही दिनों पहले अथिया ने इवारा को जन्म दिया है।

---विज्ञापन---

इवारा

करण जौहर

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपने पापा को फादर्स डे विश किया है। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ एक बैक साइड फोटो शेयर की है। पोस्ट को शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। करण ने लिखा कि उन्होंने आत्मा के साथ और आत्मा के लिए फिल्में बनाईं। उन्होंने जीवन को और भी ज्यादा जिया है। करण ने आगे क्या लिखा, इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं।

एडिन रोज

एडिन रोज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में एडिन अपने पापा का हाथ थामे नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एडिन ने इसके कैप्शन में लिखा है कि आपके निधन से मेरे दिल में जो शून्यता आई है उसे कोई नहीं भर सकता है, हैप्पी फादर्स डे। गौरतलब है कि 1 मार्च को एडिन के पापा का निधन हो गया था।

edin rose

सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी अपने पापा को फादर्स डे विश किया है। सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ फोटोज शेयर की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए सोनू ने इसके कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी फादर्स डे पापा, मैं हर पल आपको याद करता हूं, जब तक हम फिर से नहीं मिलते तब तक आप जहां भी हैं, खुश रहें।

यह भी पढ़ें- Monalisa के साथ जल्द शूटिंग शुरू करेंगे Sanoj Mishra, हेटर्स को लेकर क्या बोले डायरेक्टर?

First published on: Jun 15, 2025 01:25 PM

संबंधित खबरें