---विज्ञापन---

अपनी पार्टी के लिए किराए पर ड्रेस देते हैं Manish Malhotra, फराह खान ने किया खुलासा

Farah Khan On Manish Malhotra Dresses: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। फराह खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस पार्टी के बारे में कई बातें शेयर की हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 20, 2023 09:53
Share :
Farah Khan
image credit: instagram

Farah Khan On Manish Malhotra Dresses: मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपनी मशहूर ड्रेसेज के लिए मशहूर हैं। उनकी खूबसूरत ड्रेसेज पहनने के बाद सेलेब्स की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। मनीष मल्होत्रा हर साल दिवाली पार्टी के लिए भी बहुत मशहूर हैं। इस साल भी उन्होंने बहुत ही भव्य तरीके से दिवाली की पार्टी दी थी, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। इस लिस्ट में फराह खान का भी नाम शामिल है। फराह खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस पार्टी के बारे में कई बातें शेयर की हैं।

वापस करने पड़ते हैं कपड़े

हाल ही में भारती के शो में पहुंचीं फराह खान ने भारती टीवी को दिए इंटरव्यू में फराह खान ने कहा मनीष अपनी पार्टियों में सभी को कपड़े देते हैं, जो अगले दिन वापस कर देते हैं। फराह खान ने कहा, ‘मनीष की पार्टी में, उसने सभी को कपड़े दिए थे। लेकिन वो हमने अगले दिन वापस कर दिए।’ फराह ने जब इस बात का खुलासा किया तो भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें: दोस्त की बरात में जमकर थिरके Sidharth Malhotra, काला चश्मा पर लगाए जोरदार ठुमके

ए-लिस्टर्स पहनते हैं उनके कपड़े

फराह खान ने आगे कहा, ‘हर कोई उससे कहता है कि वो आ रहे हैं तो क्या वह प्लीज उनके लिए एक ड्रेस बना सकते हैं। लेकिन एक तरह से यह मनीष के लिए भी अच्छा है, क्योंकि लोग उनके डिजाइन देख पा रहे हैं।’ फराह ने कहा, ‘यह लगभग एक फैशन शो जैसा है जिसमें ए-लिस्टर्स उनके कपड़े पहनकर आते हैं।’

दिवाली पार्टी में पहुंचे थे ये सितारे

बता दें कि मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सलमान खान, ऐश्वर्या राय, रेखा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर, राधिका मदान, सोनम कपूर, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हैं।

First published on: Nov 20, 2023 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें