---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर डायरेक्टर सावन कुमार का निधन, बनाई थी ‘सनम बेवफा’ जैसी यादगार फिल्म

नई दिल्ली: मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सावन कुमार टाक का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार को उन्हें दिल में तकलीफ के चलते कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन खबर आई है कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सावन कुमार का अंतिम संस्कार आज ही […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Aug 26, 2022 12:09

नई दिल्ली: मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सावन कुमार टाक का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार को उन्हें दिल में तकलीफ के चलते कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन खबर आई है कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सावन कुमार का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा।

अभी पढ़ें – Shehnaaz Gill ने गाया कबीर सिंह का ये सैड रोमांटिक सॉन्ग, फैंस बोले ‘ये सिडनाज़ सॉन्ग है’

---विज्ञापन---

आखिरी फिल्म सलमान के साथ

उनका आखिरी निर्देशन 2006 में सलमान खान-स्टारर सावन: द लव सीज़न था। निर्देशन के अलावा, सावन ने पटकथा लेखन, गीत-लेखन और फिल्म निर्माण में भी में भा माहिर थे। उन्होंने अपनी सभी फिल्मों की पटकथा और गाने लिखने के अलावा दूसरी फिल्मों में भी गाने लिखे हैं। उन्होंने 19 से ज्यादा फिल्मों को प्रोड्यूस किया।

---विज्ञापन---

बनाई कई यादगार फिल्म

सावन कुमार ने कई यादगार फिल्में बनाई। जैसे सनम बेवफा, सौतन, साजन बिना सुहागन। सावन कुमार टाक ने करियर की शुरुआत फिल्ममेकर के तौर पर की। शुरुआत गोमती के किनारे से साल 1972 में की थी। इसके अलावा उन्होंने लिरिसिस्ट के तौर पर भी काम किया। जिंदगी प्यार का गीत है…. गाने की लिरिक्स सावन कुमार ने ही लिखी है।

सलमान खान ने जताया शोक

सावन कुमार के निधन पर सलमान खान ने शोक जताया है। सावन कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म सनम बेवफा में सलमान खान ने काम किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले प्रिय सावन जी। हमेशा आपको प्यार किया और आपकी इज्जत की।

 अभी पढ़ें – Rashmika Mandanna और Kartika Aaryan एक साथ हुए स्पॉट, फैंस का बज्ज हाई

रिपोर्ट के अनुसार सावन कुमार को फेफडों में संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका दिल भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा था।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 25, 2022 08:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.