मुंबई: पंजाब की कैटरीना कैफ बनने से लेकर भारत की शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) बनने तक एक्ट्रेस ने काफी लंबा सफर तय किया है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत कर शहनाज ने बिग बॉस के घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज उनके पास काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उन्हें बेहद प्यार करती है।
अभी पढ़ें – Video: यूनिवर्स तक जा पहुंचा उर्फी जावेद का अतरंगी अंदाज, गैलेक्सी से इंस्पायर हो पहनी ऐसी ड्रेस
सना भी अपने चाहने वालों को अक्सर सरप्राइजेज और विजुअल ट्रीट्स देती देखी जाती हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपना एक और वीडियो (Shehnaaz Gill Video) शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। लेकिन इस बार वो ना तो एक्टिंग कर रही हैं और ना ही डांस। बल्कि इस बार उन्होंने बेहद खास तोहफे के रूप में अपनी आवाज में एक गाना गाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया है। वीडियो में शहनाज कौर गिल (Shehnaaz Gill sings Kabir Singh song) को शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से ‘तू इतना जरूरी कैसे हुआ’ गाना गाते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो ऑनलाइन शेयर करते ही छा गया और उनके फैंस ने हमेशा की तरह इस बार फिर प्यार बरसाने में कोई कंजूसी नहीं की। वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, “यह मेरे फैन्स के लिए है। एक स्पेशल बनाने के लिए @vishalmisraofficial को धन्यवाद।”
बॉलीवुड ट्रैक को पूर्णता के साथ गाकर सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज ने अपने फैंस को भावुक कर दिया। वीडियो को कई इंस्टाग्राम यूजर्स द्वारा प्यार और सराहना दी गई। वहीं कुछ लोगों ने अंदेशा लगाया कि ये गाना उन्होंने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को समर्पित किया है, जिनके साथ शहनाज़ ने एक करीबी बंधन साझा किए। एक यूजर ने कहा, ‘लव यू शहनाज लव यू सिडनाज। दूसरे ने कहा, “यह सिडनाज़ सॉन्ग है”। एक फैन ने लिखा, “मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में सोच रही है।”
अभी पढ़ें – Giorgia Andriani ने पिंक बिकिनी पहन पूल में किया एंजॉय, जमकर फ्लॉन्ट की अपनी कर्वी फिगर
वर्कफ्रंट पर बात करें तो, शहनाज़ सलमान खान की फिल्म ‘भाईजान’ में राघव जुयाल के साथ दिखाई देंगी, जो उनका बॉलीवुड डेब्यू भी है। फिल्म में पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में होंगी, आयुष शर्मा और ज़हीर इकबाल के साथ, जो कथित तौर पर सलमान के भाइयों की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ होगी।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें