Akshaye Khanna Exclusive Interview: हिंदी सिनेमा जगत में इन दिनों एक नाम काफी चर्चा में है. वो कोई और नहीं बल्कि अक्षय खन्ना हैं. 27 साल के करियर में महज दो हिट्स देने वाले अभिनेता को अपने करियर में वो स्टारडम नहीं मिला, जो इंडस्ट्री के बाकी बड़े सितारों को मिला, लेकिन उन्हें खुद और अपनी एक्टिंग पर भरोसा था. यही वजह है कि 2025 उनके नाम रहा. ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ को उनका धमाकेदार कमबैक माना जा रहा है. इन्हीं चर्चाओं के बीच अब एक्टर का News 24 पर दिया हुआ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने करियर के टर्निंग प्वॉइंट के बारे में बात रहे हैं. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, अक्षय खन्ना ने फिल्म ‘ताल’ की रिलीज के दौरान अक्षय खन्ना ने न्यूज 24 की सीएमडी और एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद के साथ बातचीत की थी. अब ‘धुरंधर’ की रिलीज के साथ ही एक्टर का 25 साल पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा जाता है, ‘ताल के बाद आपको क्या लगता है कि इंडस्ट्री में जो आपकी प्लेसमेंट है आप जहां पर खड़े हो क्या वो एक ग्रेट लीप फॉरवर्ड (अच्छी सफलता या टर्निंग प्वॉइंट) होगा, क्या आप आपने आपको प्रूव कर पाएंगे?’
यह भी पढ़ें: 2026 की 5 नई जोड़ियां, एक पर मेकर्स ने लगाया 4000 करोड़ का दांव, कार्तिक आर्यन-श्रीलीला समेत देखिए लिस्ट में कौन-कौन
अक्षय खन्ना ने दिया टर्निंग प्वॉइंट पर जवाब
एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद के इस सवाल का जवाब अक्षय खन्ना बडी सहजता के साथ देते हैं. वह कहते हैं, ‘ऐसी कोई बात नहीं है. मैं अपनी हर फिल्म को बेस्ट देता हूं. मुझे हमेशा इस बात का आभास होता है कि मेरी फिल्में अच्छा परफॉर्म करेंगी. लोग भी मेरी परफॉर्मेंस की प्रशंसा करेंगे. मैंने यही सेम चीज ताल में भी की. मैंने अपना बेस्ट दिया और मैं श्योर हूं कि लोग मेरी इस फिल्म को भी पसंद करेंगे.’
स्टार किड के टैग पर क्या बोले अक्षय खन्ना?
इसके साथ ही अक्षय खन्ना से इसी इंटरव्यू में ये भी पूछा गया, ‘क्या आप अपने आपको अलग लीग में देखते हो? क्योंकि आपने इंडस्ट्री में एक स्टार किड के तौर पर एंट्री की थी और अब आप एक्टर बन चुके हैं तो क्या आपको लगता है कि लोग आपको इसलिए लेंगे कि अक्षय खन्ना एक बहुत अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि स्टार भी हैं?’ इस सवाल के जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘वो तो वक्त बताएगा. मुझे क्या पता? लेकिन मुझे लगता है कि ये कोई दूसरी लीग नहीं है. मैं काम कर रहा हूं तो ये हिट और फ्लॉप तो चलती रहती हैं.’ ज्यादातर फ्लॉप फिल्में होने को लेकर उन्होंने कहा, ‘ये तो वक्त का खेल है. मैं तो मैदान में खेल रहा हूं.’
यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘ग्रोथ देखने को मिली…’, अक्षय खन्ना ने जब बताया ऐश्वर्या राय संग काम करने का एक्सपीरियंस
400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी ‘धुरंधर’
बहरहाल, अगर अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में बात की जाए तो इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे अहम रोल में हैं. फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. ये बॉक्स ऑफिस की भी धुरंधर निकली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने 411.75 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म का डंका दुनियाभर में बज रहा है. इसमें रहमान डकैत के रोल में अक्षय के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Exclusive: एक्टर नहीं, पायलट बनना चाहते थे अक्षय खन्ना; खुद बताया कैसे बदल गया बचपन का ड्रीम?
आपको बता दें कि फिल्म ‘धुरंधर’ के सीक्वल का भी ऐलान कर दिया गया है. इसे 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. दर्शक फिल्म की आगे की कहानी को जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ईद 2026 के मौके पर दस्तक देगी.










