---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

थप्पड़, शादी और तलाक, रोचक है Isha Deol और भरत भरत तख्तानी की लव स्टोरी

Esha Deol and Bharat Takhtani Love Story: ईशा देओल और भरत तख्तानी की लव स्टोरी बहुत ही रोचक है। दोनों ने 10 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की थी, इसके बाद भी भरत का प्यार ईशा के लिए कभी कम नहीं हुआ।

Author Published By : Shubrangi Goyal Updated: Feb 6, 2024 20:02
isha deol and bharat takhtani
isha deol and bharat takhtani

Esha Deol and Bharat Takhtani Love Story: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल (Isha Deol) ने 2012 में शादी की थी। आज उन्होंने शादी के 12 साल बाद अपने पति और बिजनेसमैन भरत तख्तानी (Bharat Takhtani )से अलग होने का फैसला ले लिया है। ये फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। पिछले कई दिनों से वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बच्चों की भलाई के लिए ये फैसला लिया है। इनकी लव स्टोरी की अगर बात करें तो ये किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

13 साल में हुई थी पहली मुलाकात

---विज्ञापन---

दोनों बचपन के दोस्त हैं, इनकी पहली मुलाकात तब हुई थी जब ये 13 साल के थे। एक इंटर स्कूल कम्पटीशन के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। पहली नजर में ही भरत ईशा पर दिल हार बैठे थे। ईशा हमेशा से चाहती थीं कि उनका होने वाला पति उनके पिता धर्मेंद्र की तरह हैंडसम हो और उन्हें भरत में ये बात दिखाई दी। इसके बाद ईशा ने एक टिश्यू पेपर पर अपना नंबर लिखकर भरत को दिया। दोनों के बीच फिर खूब बातचीत होने लगी।

10 तक बंद थी बातचीत

धीरे -धीरे दोनों की दोस्ती गहरी हो गई। हालांकि दोनों की अलग-अलग स्कूल में पढ़ने के कारण मुलाकात कम होती थीं। बस जब इंटर स्कूल कम्पटीशन होता था, तभी दोनों मिल पाते थे। दोनों की बातें ज्यादातर फोन या मैसेज पर ही होती थी। इस बीच दोनों के बीच में कुछ ऐसा हुआ कि 10 साल तक दोनों की बातचीत बंद हो गई। अब आप भी सोच रहे होंगे प्यार के रिश्ते में बंधने वाले दोस्त के बीच ऐसा क्या जो उनके बीच 10 साल तक बात नहीं हुई। इतना ही नहीं ईशा देओल ने भरत को थप्पड़ तक जड़ दिया था।

भरत की इस हरकत पर ईशा को आया गुस्सा

दरअसल एक बार जब ईशा और भरत एक दूसरे से मिले थे, तब भरत ने ईशा का हाथ पकड़ने की कोशिश की। इस बात का ईशा का बहुत बुरा लगा और उन्होंने भरत से कहा, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरा हाथ पकड़ने की । ये बोलते ही ईशा ने भरत के गाल पर तुरंत थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि इस घटना के बाद भी भरत का प्यार कभी भी ईशा के लिए कम नहीं हुआ। भरत की ईशा की बहन अहाना के करीबी दोस्त थे।

धर्मेंद्र ने भरत से एक घंटे तक की थी मुलाकात

10 साल बाद दोनों की मुलाकात निगारा फॉल्स पर हुई । इस मुलाकात के दौरान भरत ने ईशा से पूछा कि क्या वो अब ईशा का हाथ पकड़ सकते हैं। इस बार ईशा भरत को देखकर पिघल गईं और उन्होंने तुरंत हां कर दी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और ईशा देओल ने फिर हेमा मालिनी को भरत के बारे में बताया। हेमा मालिनी को भरत बहुत पसंद आए। इसके बाद भरत ने धर्मेंद्र से मुलाकात की। दोनों ने लगभग एक घंटे तक एक दूसरे से बातचीत की। घर वालों की रजामंदी के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली। इनके बच्चों की अगर बात करें तो  दोनों की दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम राध्या और मिराया हैं। अब ईशा देओल की फिल्मी लाइफ की अगर बात करें तो वो शादी के बाद से ही फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने  2002 में ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने क्या दिल ने कहा, प्यारे मोहन जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

First published on: Feb 06, 2024 08:02 PM

संबंधित खबरें