एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर एक बार फिर से फायरिंग का मामला सामने आया है. कनाडा स्थित कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग का लाइव वीडियो भी सामने आया है. पढ़िए पूरी खबर.
Entertainment News in Hindi: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर फिल्म ‘जटाधारा’ के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. इसे कल यानी कि 17 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. इसे टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले महेश बाबू लॉन्च करने वाले हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके पिता सलीम खान ने राज ठाकरे से मुलाकात की है. मुलाकात का खास पहलू यह था कि राज ठाकरे खुद सलीम खान को शिवतीर्थ घुमा रहे थे और शिवाजी पार्क को हर साल की तरह मनसे द्वारा सजाई गई रोशनी के साथ दिखा रहे थे.
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में छाया हुआ है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों ने उनके लिए चिट्ठी भेजी, जिसके पढ़कर कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए. प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी की आंखों में आंसू देख घर का माहौल भी गमगीन हो गया. इसके साथ ही बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मों से लेकर पॉलिटिक्स में अपनी पहचान बखूबी बनाई है. हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1968 में आई फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से की थी. इसके बाद से ‘शोले’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘पत्थर और पायल’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ और ‘राजा जानी’ जैसी सुपरहिट फिल्में उन्होंने इंडस्ट्री को दी.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की कमाई में 14वें दिन भारी गिरावट, 2 हफ्तों में फिल्म बनी 2025 की दूसरी बड़ी हिट
वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं. 2 हफ्तों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. भारत में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 14 दिनों में 475.90 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो दुनिया भर में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 670 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.
मनीष मल्होत्रा के बाद रमेश तौरानी ने दिवाली पार्टी होस्ट की. इस दौरान नुसरत भरूचा का दिलकश अंदाज देखने के लिए मिला. एक्ट्रेस ने अपनी स्टाइलिश ड्रेस में लाइमलाइट ही चुरा ली. देखिए वीडियो...
https://www.instagram.com/p/DP2xRuxk-5J/
शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून, 2025 को हो गया था. ऐसे में अब करीब साढ़े तीन महीने बाद पति पराग त्यागी ने बताया कि उनके साथ पैरानॉर्मल घटना घटी है, जिसे जानने के बाद उनके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. पढ़िए पूरी खबर.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके पिता सलीम खान ने राज ठाकरे से मुलाकात की है. मुलाकात का खास पहलू यह था कि राज ठाकरे खुद सलीम खान को शिवतीर्थ घुमा रहे थे और शिवाजी पार्क को हर साल की तरह मनसे द्वारा सजाई गई रोशनी के साथ दिखा रहे थे.
पंकज धीर का बीते दिन ही निधन हो गया था. ऐसे में अब एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनके साथ फोटोज शेयर कर पुराने दिनों को याद किया. साथ ही उनकी तारीफ की.
https://www.instagram.com/p/DP3THeqDd7C/
'राइज एंड फॉल' का ग्रैंड फिनाले बहुत ही धमाकेदार होने वाला है, जिसमें पवन सिंह ठुमके लगाते हुए नजर आने वाले हैं. उनके साथ एक्ट्रेस धनश्री वर्मा और आकृति नेगी 'राजा जी के दिलवा' जैसे भोजपुरी गाने पर जोरदार लटके-झटके दिखाने वाले हैं.
https://www.instagram.com/p/DP3e3TIiPof/
संजय कपूर का हाल ही में निधन हो गया. ऐसे में मौत के बाद उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया गया. 30 करोड़ की संपत्ति के विवाद के बीच अब करिश्मा कपूर के बच्चों ने पापा की पहली बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया है.
https://www.instagram.com/p/DP3HdlqDTWg/
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर फिल्म 'जटाधारा' के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. इसे कल यानी कि 17 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. इसे टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले महेश बाबू लॉन्च करने वाले हैं.
https://www.instagram.com/p/DP3MOChiF-8/
साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन आज 43 साल के हो गए हैं. ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर आपको उनकी 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. देखिए लिस्ट...
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज को आज 27 साल को पूरे हो गए. इस खास मौके पर करण ने इंस्टाग्राम पर बीटीएस तस्वीरें शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/DP4HrLjkT4-/?img_index=7&igsh=MXV3NmpsY2xmYXhmbA%3D%3D
सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी का आज 77वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर आपको बता रहे हैं कि उन्हें ड्रीम गर्ल क्यों कहा जाता है. पहला तो राज कपूर के साथ कनेक्शन है. पढ़िए पूरी खबर.
दिवाली पार्टी से शाहरुख खान और सुनीता आहूजा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DP3J0UiE5S4/
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) आज 77 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात के बारे में बता रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.
पृथ्वीराज सुकुमारन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'खलीफा' से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्हें जबरदस्त एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म का एक वीडियो भी शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/DP21PvPk0ch/
स्पेनिश रोमांटिक फिल्म Our Fault की रिलीज डेट सामने आ गई है. ये फिल्म 16 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.
दीपिका पादुकोण ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि वह मेटा AI को अपनी आवाज देने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. मेटा AI एक वर्चुअल असिस्टेंट है, जो मेटा के इकोसिस्टम में शामिल है, जिसमें रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस भी शामिल हैं. दीपिका अब उन ग्लोबल सेलेब्रिटीजज की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं, जिन्होंने अपनी आवाज AI असिस्टेंट को दी है. इसमें हॉलीवुड स्टार्स ऑक्वाफिना और जुडी डेंच का भी नाम शामिल है.
https://www.instagram.com/reel/DP1Wa4_kqdJ/?igsh=ZGkwaGplNmw2d240
फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत चार को लेकर खबर सामने आ रही है कि ईडी लखनऊ जोनल मुख्यालय ने उनके खिलाफ गाजियाबाद पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट ने इस मामले में उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए समन भी जारी किया है. इनके पक्ष सुनने के बाद ही कार्ट आगे की कार्यवाही करेगा. ये मामला गानों में सांपों के इस्तेमाल और रेव पार्टी में स्नेक वेनम जुड़ा हुआ है.
टीवी से फिल्मों तक का सफर तय कर चुके पंकज धीर 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वह कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए. ऐसे में आपको बता रहे हैं कि वह अपने पीछे इस विरासत के साथ किसे छोड़ गए हैं. पढ़िए पूरी खबर.
रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का पहला गाना रिलीज हो गया है. ये फिल्म का टाइटल ट्रैक है. इसमें रणवीर सिंह का धमाकेदार एक्शन अवतार देखने के लिए मिल रहा है. देखिए वीडियो...
https://www.instagram.com/stories/ranveersingh/
प्रभास की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साहब' का पहला गाना जल्द ही रिलीज हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का पहला गाना प्रभास के जन्मदिन 23 अक्टूबर को रिलीज हो सकता है.
https://www.instagram.com/p/DPL7I1Ckqk6/
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क रद्द हो गया. घरवालों ने कैप्टेंसी की जगह फैमिली की चिट्ठी को चुना और कैप्टन बनने की रेस से बाहर हो गए.
#biggboss19 Captaincy Task - Chitti Aayi Hai. Contestants hue Emotional 😢pic.twitter.com/l5EonTjNB7
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 15, 2025
काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो 'टू मच' के अपकमिंग एपिसोड में गोविंदा और चंकी पांडे साथ नजर आने वाले हैं. इस दौरान गोविंदा ने सेट पर देरी से आने वाली बात पर भी चुप्पी तोड़ी. गोविंदा ने कहा कि कई फिल्में साथ में करने के लिए मैं बदनाम हुआ कि मैं सेट पर टाइम से नहीं आता हूं. मैंने दिन में 5-5 शिफ्ट्स की हैं. किसी के बाप में दम नहीं है कि जो 5 शिफ्ट में काम करे और समय से आए. पढ़िए पूरी खबर
https://www.instagram.com/p/DPvUnauCC2Y/?hl=en
'महाभारत' फेम पंकज धीर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सलमान खान के साथ-साथ कई सेलेब्स पंकज धीर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. वहीं हेमा मालिनी ने भी पोस्ट शेयर कर पंकज धीर के निधन पर दुख जताया है.
I have lost a very dear friend today and am totally devastated. Pankaj Dheer, always so affectionate, enthusiastic about everything, a talented actor who won audience hearts with his portrayal of Karna in Mahabharat, so full of life, has breathed his last. He passed away after a… pic.twitter.com/8DC51AT6uS
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 15, 2025
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के फाइनलिस्ट की लिस्ट में आरुष भोला भी शामिल हो गए हैं. अब शो को 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इसमें आरुष के साथ-साथ नयनदीप रक्षित, अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अफवाहें तेजी से वायरल हो रही हैं. इस बीच पैप्स को पोज देते हुए जहीर अपनी पत्नी सोनाक्षी को चिढ़ाते नजर आए. वायरल वीडियो में जहीर सोनाक्षी के पेट पर हाथ रखते नजर आए. जिसके बाद सब हंसने लगे और सोनाक्षी भी हंसते हुए जहीर पर चिल्ला पड़ी. जहीर ने ये हरकत 2-3 बार की. इसके बाद जहीर इकबाल हंसते हुए पैप्स के सामने कहते हैं कि मैं मजाक कर रहा हूं.पढ़िए पूरी खबर
https://www.instagram.com/reel/DP2SLrMkiQ-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं. भारत में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 14 दिनों में 475.90 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो दुनिया भर में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 670 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है.
https://www.instagram.com/p/DCeB1p7PVC6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8e43a5bc-a874-4844-b420-9aaefd55f872
'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों ने उनके लिए चिट्ठी भेजी, जिसके पढ़कर कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए. प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी की आंखों में आंसू देख घर का माहौल भी गमगीन हो गया.
Tomorrow Episode Full Promo - Captaincy Task - Gharwalo ko mili unki family se heartfelt letters ✉️ pic.twitter.com/5rvxcFipjy
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 15, 2025
बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मों से लेकर पॉलिटिक्स में अपनी पहचान बखूबी बनाई है. हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1968 में आई फिल्म 'सपनों का सौदागर' से की थी.










