दीपिका कक्कड़ इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस के पति शोएब ने उनका लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया है। शोएब ने बताया है कि अभी दीपिका का बुखार कंट्रोल में है और अगले हफ्ते उनकी सर्जरी हो सकती है। आप उनके लिए दुआ करें।

---विज्ञापन---
दीपिका कक्कड़ इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस के पति शोएब ने उनका लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया है। शोएब ने बताया है कि अभी दीपिका का बुखार कंट्रोल में है और अगले हफ्ते उनकी सर्जरी हो सकती है। आप उनके लिए दुआ करें।
अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने अलग-अलग लुक की फोटो शेयर की है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि इनमें से आपका फेवरेट लुक कौन-सा है?
https://www.instagram.com/p/DKADExrycBs/
हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच अब एक्टर ने बताया है कि वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं? राण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में एक्टर ने अपने साइड लुक की फोटो शेयर की है, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि वो मनाली में हैं और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
इस वक्त आलिया भट्ट 'कान्स 2025' में हैं। 'फेस्टिवल डे कान्स' से आलिया भट्ट का लुक भी सामने आ गया है। एक्ट्रेस के लुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
https://www.instagram.com/p/DKAIPvSBS3a/?img_index=2
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने इसके कैप्शन में लिखा है कि ऑफ द स्क्रिप्ट। अगर आपने सनी के इस वीडियो को नहीं देखा है, तो आप इसे यहां देख सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/DKAFuvPoywY/
पॉपुलर एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान को हाल ही में टाउन में स्पॉट किया गया। इस दौरान इरा के साथ उनके पति नुपूर शिखरे भी नजर आए। दोनों ने पैप्स के कैमरे के सामने पोज दिए।
https://www.instagram.com/p/DKADZRwyMdt/
नेहा मलिक ने भी 'कान्स 2025' में अपना जलवा दिखाया है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर 'फेस्टिवल डे कान्स' से लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। 'कान्स 2025' के लिए नेहा ने सुर्ख लाल कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/DKAExEcIrzA/?img_index=1
बोमन ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अनुपम खेर ईरानी संग नजर आ रहे हैं। पोस्ट में अनुपम, बोमन की गोद में सिर रख हुए हैं और सो रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए बोमन ने इसके कैप्शन में लिखा है कि कड़ी मेहनत पूरी हो गई है, रिस्पॉन्स बहुत बढ़िया है, वह बहुत थक गया है... लेकिन मेरी गोद में क्यों?
https://www.instagram.com/p/DJ_wtSwpg3_/
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की इस बार तीसरी मैमोरियल सेरेमनी होगी। इसकी जानकारी सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी गई है। पोस्ट में बताया गया है कि 29 मई 2025 को सुबह 10 बजे, मनसा गांव में सिद्धू की मैमोरियल होगी।
https://www.instagram.com/p/DKAB7cuxPcq/?img_index=1
ताहा शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ताहा ने मिंट कलर के शूट में अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है। 'ताजदार' इस लुक में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DJ_7eaUML5_/?img_index=1
अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा कि Serving Vitamin Sea in Vitamin C. पोस्ट में एक्ट्रेस येलो कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/DJ_7thVyU0K/?img_index=1
शालिनी पासी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए शालिनी ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। अगर आपने शालिनी की ये फोटोज नहीं देखी हैं, तो आप यहां देख सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/DJ_6cCRy1Fx/?img_index=1
हाल ही में सोनाली बेंद्रे के घर कोरियोग्राफर फराह खान आई थीं। इस दौरान सोनाली ने कहा कि 'आंखों में बसे हो तुम' गाना हमने शूट किया था। इसके बाद 'डुप्लीकेट'...एक मशहूर मराठी गाना 'छम छम करता है' की शूटिंग की थी। इस दौरान मैं प्रेग्नेंट थीं, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
गीता कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में गीता पैप्स को कह रही हैं कि शिल्पा मैम आ रही हैं, अच्छी फोटो निकालना। इसके बाद वीडियो में गीता पैप्स को क्या कह रही हैं, इसके लिए आप उनका ये वीडियो देख सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/DJ_4T8EtuxT/
सोशल मीडिया पर कंगना शर्मा का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अगर कंगना के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने डॉर्क पिंक कलर की ड्रेस पहनी हैं, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही हैं। इस वीडियो में कंगना अपना टैटू भी फ्लॉन्ट कर रही है।
https://www.instagram.com/p/DJ_x-LlygIJ/
सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने अपने लेटेस्ट मूड़ की फोटो शेयर की है। इस पोस्ट में जहीर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पूल में नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए जहीर ने इसके कैप्शन में लिखा है कि आज का मूड।
https://www.instagram.com/p/DJ_o1Oksq1X/
ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ओरी के संग मौनी रॉय भी नजर आ रही हैं। मौनी और ओरी साथ में मस्ती कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ओरी किसी को देखकर इशारा करते हैं और सेल्फी लेने का ट्राई करते हैं। हालांकि, इस दौरान ओरी के बैक कैमरे का फ्लैश ऑन होता है, जो साफ दिखाई दे रहा है।
https://www.instagram.com/p/DJ_rin8uvvK/
दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने समंदर किनारे से अपनी फोटोज शेयर की हैं। लेटेस्ट फोटोज में दिशा ग्रीन कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का समर लुक लोगों को पसंद आ रहा है और लोगों ने उनके फोटोज पर खूब प्यार लुटाया है।
https://www.instagram.com/p/DJ_xSU8MQS7/?img_index=1
कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। इस बीच अब एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसको लेकर अब एक्टर ने एक लेटेस्ट पोस्ट भी शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/DJ_l6D8NOqK/
जेनेलिया डिसूजा के साथ हाल ही में एक भयानक हादसे हो सकता था। पैपराजी के कमरे में कुछ ऐसा कैद हो गया, जिसे देखकर आपकी भी आंखें खुली रह जाएंगी। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस अपनी कार में बैठ रही होती हैं, तभी ड्राइवर कार चला देता है। कार का दरवाजा खुला हुआ है और जेनेलिया के बैठने से पहले ही ड्राइवर कार को आगे बढ़ा देता है। इस दौरान कुछ भी बुरा हो सकता था। वो तो एक्ट्रेस की किस्मत अच्छी थी कि इस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं आई।
https://www.instagram.com/reel/DJ-zSG-vJ9P/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
जान्हवी कपूर का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से नया लुक वायरल हो गया है। ब्लैक आउटफिट में जान्हवी कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये मॉडर्न लुक हर जगह छाया हुआ है। जान्हवी ने कान्स में साबित कर दिया कि उनसे ज्यादा स्टाइलिश कोई लग ही नहीं सकता। जान्हवी ने अब इसे शेयर करते हुए लिखा, 'मुंबई की बारिश के लिए तैयार रहें।' साथ ही उन्होंने रिया कपूर से कहा है कि वो उन्हें इस कैप्शन के लिए न मारें।
https://www.instagram.com/p/DJ_QQtfsvv3/?hl=en&img_index=6
'हाउसफुल 5' से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के हर गाने और टीजर को फैंस का प्यार मिल रहा है। इसी बीच फिल्म का नया गाना 'कमायत' जल्द ही रिलीज होने वाला है। अब 'कमायत' का टीजर भी जारी कर दिया गया है। साथ ही रिवील किया है कि ये गाना कल यानी 24 मई को जारी किया जाएगा। फिलहाल गाने के टीजर को फैंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
https://www.instagram.com/p/DJ_XL3hNu2E/
अयान मुखर्जी ने 'वॉर 2' की रिलीज से पहले इसकी BTS फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। डायरेक्टर ने साथ में लिखा, 'कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है और फिल्म के सिनेमाघरों में आने में 12 हफ्ते बाकी हैं। आज मैं बताना चाहता हूं कि वॉर 2 में मुझे सबसे ज्यादा क्या प्रेरित करता है? इस फिल्म का मूल एक बहुत ही पावरफुल और ड्रामेटिक कहानी है, जिसने मुझे पहली बार इसकी स्क्रिप्ट सुनने पर सच में सरप्राइज कर दिया था और इसे जीवंत करना मेरे लिए काफी एक्साइटिंग और बड़ा चैलेंज रहा है।'
https://www.instagram.com/p/DJ_B65cs0FG/?hl=en&img_index=4
खुशी कपूर ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। जान्हवी कपूर अपनी फिल्म के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं, तो उनकी छोटी बहन वहां छुट्टियां बिता रही हैं। ऐसे में अब खुशी के एक से बढ़कर एक फैंसी लुक सामने आ रहे हैं। खुशी का स्टाइलिश अंदाज और ओरी के साथ उनकी तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। दोनों काफी एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DJ_IyUHtLVf/?hl=en&img_index=4
सलमान खान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस काफी अलर्ट हो गई है। अब जानकारी सामने आई है कि दो घटनाएं होने के बाद मुंबई पुलिस बड़ा एक्शन लेने वाली है। बताया जा रहा है कि अब पुलिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में आने वालों की चेकिंग करेगी और मेहमानों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सकती है। इतना ही नहीं, गेस्ट्स को बिल्डिंग में एंट्री लेने के लिए बिल्डिंग में रहने वाले लोगों से अपनी पहचान करानी होगी।
दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर आग लगा दी है। एक्ट्रेस ने अब अपनी बिकिनी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है। ग्रीन बिकिनी में दिशा पाटनी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उनका ये लुक देख लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे। इस आउटफिट में दिशा अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
सलमान खान की मां हेलेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस जिम में ऐसे-ऐसे काम कर रही हैं, जो 85 की उम्र में एक्सपेक्ट नहीं किए जाते। हेलेन जिम में जमकर पिलाटे करती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' पर भी डांस किया। हेलेन ने साबित कर दिया है कि पिलाटे आपको जवान रखता है।
https://www.instagram.com/p/DJ9LgFzCHO3/
भुवन बाम ने अपनी वेब सीरीज 'ढिंढोरा 2' को लेकर अपडेट दिया है। भुवन बाम ने रिवील किया कि वो लंबे समय से 'ढिंढोरा' का सीक्वल लिख रहे हैं। हालांकि, अब उन्होंने इसे रोक दिया है, क्योंकि अगर किसी चीज को बनने में ज्यादा समय लगता है, तो कॉमेडी बेकार हो जाती है। भुवन बाम ने बताया कि पहला ड्राफ्ट तैयार हो चुका है, लेकिन ये फ्लोर पर कब आएगी? अभी वो क्लियर नहीं है।
उर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से नया लुक सामने आया है। एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। उनके कपड़ों ने तो फैंस का अटेंशन ग्रैब किया ही है, लेकिन सबसे ज्यादा जो ध्यान खींच रहा है वो है उर्वशी का बैग। उर्वशी रौतेला ने जो बैग कैरी किया है उसमें फीमेल अपर बॉडी नजर आ रही है। अब ये अतरंगी बैग चर्चा में आ गया है।
https://www.instagram.com/p/DJ-Fiogz5Jo/?img_index=4
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट दिया है। एक्ट्रेस ने अब एक तस्वीर शेयर कर रिवील किया है कि वो 9 दिन के बाद घर से बाहर निकली हैं। दरअसल, हाल ही में शिल्पा शिरोडकर का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। ऐसे में एक्ट्रेस घर पर ही कैद थीं। वहीं, अब उन्होंने मुंबई में सैर करते हुए तस्वीर शेयर की है।
पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने चंडीगढ़ की एक अदालत का रुख किया है। उन्होंने अपने सह-निदेशर्कों Ness Wadia और Mohit Burman के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया है। बता दें कि यह तीनों ही केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, जो आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के मालिकाना हक वाली कंपनी है।
सूरज पंचोली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'केसरी वीर' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। फिल्म में वीर हमीरजी गोहिल की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य से युद्ध किया था। फिल्म की रिलीज से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सूरज पंचोली के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है। इस तस्वीर में सलमान खान और सूरज पंचोली सिर झुकाए कैमरे की ओर देख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ सलमान ने लिखा, 'अभी रात है, सुबह सूरज चमकेगा @soorajpancholi।'
https://www.instagram.com/reel/DJ-IpMVokFU/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c073f5af-5aaf-4659-992d-8ff5a5266499
संदीप रेड्डी वांगा 'एनिमल' के बाद अगली फिल्म 'स्प्रिट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें उनके साथ पैन इंडिया स्टार प्रभास नजर आएंगे। बीते दिन खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे उनकी अधिक डिमांड बताई गई थी। अब खबर है कि दीपिका के बाहर होने के बाद 'स्प्रिट' में प्रभास के साथ रश्मिका मंदाना नजर आ सकती हैं। हालांकि इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
https://www.instagram.com/p/DI80C7eTjSE/?img_index=1
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन की प्री-सेल में 17 हजार टिकट बेच दिए हैं। ये बिक्री टॉप नेशनल सीरीज पीवीआर और सिनेपॉलिस के लिए हुई है। प्री-सेल्स ट्रेंड के अनुसार, टाइम लूप पर बेस्ड साइंस फिक्शन रोमांटिक-कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसलिए इसकी शुरुआत भी अच्छी होगी। कुछ फिल्मों के रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-Bhool Chuk Maaf क्या ओपनिंग डे पर तोड़ पाएगी रिकॉर्ड? देखें एडवांस बुकिंग कलेक्शन
बिग बॉस 16 की एक्स कंटेस्टेंट अर्चना गौतम कह वीडियो एल्बम 'तुझे भुला दिया' रिलीज हो गई है। ये एक ब्रेकअप सॉन्ग है, जिसमें अर्चना गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं। ब्रेकअप के दर्द से गुजरने वाले लोगों के लिए उनका नया गाना हाजिर है, जिसे बीते दिन ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने में अर्चना गौतम के साथ देव शर्मा नजर आए हैं। वहीं गाने को म्यूजिक और आवाज अमित मिश्रा ने दी है।
https://www.instagram.com/p/DJ9TVkkKzMy/?hl=en
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' जून, 2025 में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर और गाने पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं। अब ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर 27 मई को रिलीज किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर फिल्म के 19 एक्टर्स इसका हिस्सा बनेंगे।
https://www.instagram.com/p/DJWj5jgvuWS/
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस नेहा मलिक ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया। इस मौके पर उन्होंने लाल परी बनकर रेड कार्पेट पर एंट्री ली। रेड बीडेड गाउन में नेहा बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने जैसे ही रेड कार्पेट पर एंट्री ली तो विदेशी मीडिया उनकी तस्वीरें क्लिक करने को बैचेन दिखीं। वहीं नेहा मलिक भी अपने लुक और स्टाइल से लाइमलाइट लूटती हुई नजर आईं।
https://www.instagram.com/p/DJ9TDehzILJ/?hl=en
टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर रह चुके ऋतुराज सिंह भले ही आज इस दुनिया में नहीं हों लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं। एक्टर 23 मई, 1964 को जन्मे थे। उन्होंने अपनी पहचान सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं रखी थी बल्कि फिल्मों तक भी अपना परचम लहराया था। ऋतुराज ओटीटी की कई वेब सीरीज का हिस्सा भी रह चुके थे। बता दें कि ऋतुराज सिंह को आखिरी बार स्टार प्लस के टीवी शो 'अनुपमा' में देखा गया था। उनका निधन 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था।
https://www.instagram.com/p/CaxHoW0peXE/
फैशन आइकन उर्फी जावेद आजकल अपने क्रिएटिव ड्रेस से फैंस का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। कान्स 2025 में उर्फी भले ही एंट्री नहीं कर सकी हों लेकिन मुंबई में वह क्रिएटिविटी दिखाने का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं। पहले लाल परी बनकर उन्होंने फैंस की तारीफें बटोरीं। अब उर्फी जावेद ब्लैक वन साइड स्लीव्स गाउन में चर्चे बटोर रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि उनके इस गाउन में कई सारी नकली तितलियां हैं, जो अपने पंखों को खोल और बंद कर रही हैं।
https://www.instagram.com/p/DJ92DtrTXP2/?hl=en
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया है। इस मौके पर आलिया ने फैंस का अभिवादन किया और एयरपोर्ट में अंदर की ओर चली गईं। आलिया के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ येलो ब्लेजर पहना हुआ है। इसके साथ में उन्होंने लूज ब्लू पैंट पहन रखी है।
https://www.instagram.com/p/DJ-K2JSTuyx/?hl=en
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का दूसरे दिन का लुक सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है। इस बार एक्ट्रेस ने ब्लैक गाउन में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। ऐश्वर्या ने आइवरी कोट के साथ एक शिमरी सीक्विन स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन पहन रखा है, जिसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत लगीं। हमेशा की तरह स्मूथ हेयर लुक छोड़कर एक्ट्रेस ने इस बार सॉफ्ट, साइड-स्वेप्ट वेव्स को चुना। उनके अलावा हेलेन मिरेन और कैरा डेलेविंग ने रेड कार्पेट पर एंट्री की।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.