Drashti Dhami Baby Photo: पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद मां बनी हैं। एक्ट्रेस और उनके पति नीरज हाल ही में एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं। 22 अक्टूबर 2024 को दृष्टि ने अपनी बच्ची को जन्म दिया है। कपल ने करीब एक हफ्ते पहले ही सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की अनोउंसमेंट की थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर सभी चाहने वालों को बताया था कि वो बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं। वहीं, अब बेटी के जन्म के 13 दिनों बाद एक्ट्रेस ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है।
दृष्टि धामी ने शेयर किया नया पोस्ट
दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर सभी फैंस का अटेंशन ग्रैब कर लिया है। अब ‘मधुबाला’ (Madhubala- Ek Ishq Ek Junoon) और ‘गीत’ (Geet- Hui Sabse Parayi) फेम एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक बेहद ही क्यूट फोटो शेयर कर दी है। इस फोटो को देखने के बाद किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। दरअसल, इस हालिया फोटो में एक्ट्रेस अपने पति और न्यू बोर्न बेबी के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं।
दृष्टि धामी ने दिखाई बेटी की झलक
इस फोटो में दृष्टि धामी पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं, नीरज ने येलो रंग का कुर्ता पहना हुआ है। दृष्टि धामी ने अपनी बेटी को बाहों में थामा हुआ है। इस बच्ची की शक्ल तो दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन इसकी एक झलक पाकर ही फैंस और सेलेब्स खुशी से झूम उठे हैं। फोटो में अपनी बच्ची को पकड़े हुए इस कपल के चेहरे पर जो स्माइल है वो उनके फैंस के फेस पर भी दिखाई दे रही है। आपको बता दें, इस पोस्ट को शेयर करते हुए दृष्टि ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी पार्टियों में थोड़ी देर हो जाएगी! फिर भी, मेरी और मेरे और मेरी तरफ से आप और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं।’
सेलेब्स ने लुटाया प्यार
अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया है। पूजा गौर, करण वी ग्रोवर, नकुल मेहता, जेनिफर विंगेट, सुरभि ज्योति, कृतिका कामरा, शब्बीर अहलूवालिया, विक्रांत मैसी, अमित साध और आशका गोराडिया समेत टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने इस बच्ची पर प्यार लुटाया है और न्यू पेरेंट्स को बधाई दी है। अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट देखने के बाद फैंस को भी बेबी का फेस देखने की एक्साइटमेंट हो गई है।