---विज्ञापन---

11 साल बड़े बाबा से एक्ट्रेस ने रचाई शादी, मंडप में ही गले लग प्यार करने लगा कपल

Divya Sreedhar Second Marriage: हाल ही में हिंदी टीवी की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने शादी की है। एक्ट्रेस की शादी की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई और लोगों ने इस पर खूब प्यार बरसाया।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 4, 2024 11:53
Share :
Divya Sreedhar, Chris Venugopal
Divya Sreedhar, Chris Venugopal

Divya Sreedhar Second Marriage: हाल ही में हिंदी टीवी की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने शादी की है। एक्ट्रेस की शादी की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई और लोगों ने इस पर खूब प्यार बरसाया। किसी भी कपल की शादी होती है और उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आती हैं, तो वायरल जरूर होती हैं। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक और एक्ट्रेस की शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं।

दिव्या श्रीधर ने की शादी

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर (Divya Sreedhar) ने फिर से शादी कर ली है। जी हां, 38 साल की उम्र में एक्ट्रेस को दूसरा प्यार मिल गया है। बता दें कि दिव्या ने 30 अक्टूबर को बाबा क्रिस वेणुगोपाल से शादी की है। कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन दोनों की शादी में परिवार के करीबी और कुछ दोस्त शामिल हुए।

---विज्ञापन---

11 साल बड़े बाबा से शादी

गौरतलब है कि क्रिस वेणुगोपाल (Chris Venugopal), दिव्या से 11 साल बड़े हैं। खुद से 11 साल बड़े बाबा से शादी करने की वजह से दिव्या को ट्रोल किया जा रहा है। इंटरनेट पर लोग कपल को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। दोनों की वायरल हुई फोटोज को लेकर यूजर्स का अलग-अलग रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया पर जो फोटोज वायरल हो रही हैं उनमें कपल कोजी होता भी नजर आ रहा है।

ऐज गैप को लेकर हो रही ट्रोलिंग

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी कपल में ऐज गैप को लेकर बातें हुई हैं। जी हां, हिंदी सिनेमा में भी कई ऐसे कपल हैं, जिनको लेकर तरह-तरह की बातें होती रहती हैं। बी-़टाउन के भी कई कपल्स में बड़ा ऐज गैप है। इस लिस्ट में कई सितारें शामिल हैं। इसके साथ ही अगर क्रिस वेणुगोपाल की बात करें तो एक्टिंग में कदम रखने से पहले एक रेडियो जॉकी थे और वेणुगोपाल सीरियल ‘पथारामत्तु’ में भी नजर आ चुके हैं।

टीवी शो के दौरान हुई थी मुलाकात

इसके साथ ही अगर दोनों की पहली मीटिंग की बात करें तो दिव्या और वेणुगोपाल की पहली मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी। जी हां, पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर इसी दोस्ती ने प्यार का रूप लिया। इतना ही नहीं बल्कि धीरे-धीरे वेणुगोपाल ने दिव्या की पसंद को जानना शुरू किया और फिर उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज कर दिया। इसके बाद दोनों शादी कर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Singham Again के बाद इन 4 फिल्मों से हिलेगा बॉक्स आफिस, दो महीने तक होगा ‘तांडव’

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 04, 2024 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें