---विज्ञापन---

Divya Agarwal कब बनेंगी बॉयफ्रेंड की दुल्हनिया? अपनी शादी से बदलेंगी इंडियन वेडिंग का नजरिया

Divya Agarwal Wedding Details: दिव्या अग्रवाल ने अब अपनी शादी को लेकर कुछ इंटरेस्टिंग बातें बताई हैं। एक्ट्रेस अपनी शादी में कुछ खास बदलाव चाहती हैं जिन्हें लेकर अब उन्होंने खुलासा किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 19, 2023 19:25
Share :
Divya Agarwal Wedding Details
Image Credit: Instagram

Divya Agarwal Wedding Details: पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के साथ शादी रचाने वाली हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर कपल ने अपनी शादी का एलान किया है। लेकिन अभी तक दिव्या और अपूर्व की वेडिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी शादी की डिटेल्स को लेकर कई नई अपडेटस शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें: Reem Shaikh और Zain Imam के रिश्ते में आई दरार, एक दूसरे को किया अनफॉलो; क्या है वजह?

कब है शादी?

पिछले साल दिसंबर में दिव्या ने अपूर्व संग सगाई रचाई थी। वहीं, अब उन्होंने एक क्यूट ई इनवाइट शेयर कर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अभी तक कपल ने शादी की डेट फाइनल नहीं की है, लेकिन 18 से 20 फरवरी के बीच ये दोनों शादी करने का प्लान बना रहे हैं। साथ ही दिव्या ने एक और इंटरेस्टिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस अपनी शादी में कई बदलाव करना चाहती हैं। वो पहले से चली आ रही टिपिकल इंडियन वेडिंग नहीं करना चाहतीं। दिव्या का इरादा है कि वो अपनी शादी से इंडियन वेडिंग को देखने का नजरिया बदल दें।

शादी में क्या बदलाव चाहती हैं दिव्या?

अब दिव्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इंडियन शादियां जितनी मजेदार होती हैं उतनी ही स्ट्रेस भी देती हैं। मैं पहले से चले आ रहे शादी के आईडिया को बदलना चाहती हूं। इसमें एक नया विचार होना चाहिए। यह एक पैटर्न की तरह हो गया है कि हर बार हल्दी में पीला और मेहंदी में हरा पहनना है। शादी में दो दिन ज़रूरी होते हैं और लोग एन्जॉय करने की जगह थके हुए रहते हैं। इसमें मजा नहीं आता बल्कि ये एक प्रेशर की तरह लगता है। तो मैं अपनी शादी में सब कुछ बदल देना चाहती हूं।

शादी में नहीं होंगे ज्यादा लोग

एक्ट्रेस ने आगे उदाहरण देते हुए बताया कि वो नहीं चाहती कि वो मेहंदी लगाकर 5 घंटे बस ये देखती रहें कि लोग कैसे एन्जॉय कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें अपनी शादी की डेकोरेशन में वही हरा और गुमबई गद्दा और फूल नहीं चाहिए। दिव्या ने अपनी पसंद बताते हुए कहा कि वो अपनी शादी में बस खूबसूरत लाइट्स चाहती हैं और किसी भी तरह फूलों को बर्बाद नहीं करना चाहतीं। ऐसे में वो अपने मेहमानों से भी गुलदस्ता न लाने की गुजारिश करेंगी। साथ ही अपने इस खास दीन के लिए बजट भी तैयार करेंगी। दिव्या का सपना है कि वो बिना किसी सेलिब्रिटी टैग के बस अपने पेरेंट्स के साथ ये पल बिताना चाहती हैं। ऐसे में उनकी शादी में बस 50 लोग होंगे। हालांकि एक्ट्रेस बाद में अपने दोस्तों के लिए पार्टी रखेंगी।

First published on: Dec 19, 2023 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें