Dharmendra Health Update: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. एक्टर को आज सुबह डिस्चार्ज मिल गया है. धर्मेंद्र के घर आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच अब डॉक्टर ने एक्टर के हेल्थ अपडेट पर बात की है. आइए जानते हैं कि डॉक्टर का इस पर क्या कहना है?
क्या बोले डॉक्टर?
आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. राजीव शर्मा ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी पूरे सेटिशफेशन के साथ हॉस्पिटल से गए हैं. उनका परिवार उन्हें घर ले गया है और घर पर ही उनके लिए हर चीज का इंतजाम कर दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने अफवाहों पर ध्यान ना देने और एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ करने के लिए भी कहा है.
अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
इसके अलावा डॉ. प्रतित समदानी ने कहा कि अभिनेता को सुबह 7:30 बजे छुट्टी दे दी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि उनकी हालत स्थिर है, मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे झूठी खबरें ना फैलाएं, बल्कि उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करें जिससे वो अपना अगला जन्मदिन आराम से मना सकें.
सनी देओल की टीम ने जारी किया बयान
धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सनी देओल की पीआर टीम ने एक बयान जारी किया था. इस बयान में कहा गया था कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना इलाज जारी रखेंगे. हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें.
फैली थी झूठी निधन की खबरें
गौरतलब है कि धर्मेंद्र को सांस लेने में परेशानी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इसके बाद एक्टर के निधन की झूठी अफवाहें भी फैल गईं, जिसके बाद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने बयान जारी करके बताया कि एक्टर की हालत में सुधार है और वो रिकवर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Prem Chopra को हॉस्पिटल में किसकी चिंता सताई? दामाद बोले- उन्हें बहुत टेंशन…










