Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. 89 साल की उम्र में हीमैन का निधन हो गया. धर्मेंद्र के निधन के बाद से ना सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. धर्मेंद्र के निधन से सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. हीमैन के निधन के बाद उनके बारे में कई चीजों को गूगल पर सर्च किया गया. आइए जानते हैं कि 2025 में धर्मेंद्र के बारे में क्या-क्या सर्च किया गया है?
न्यूज इवेंट की लिस्ट
दरअसल, हाल ही में गूगल ने 2025 के सबसे ज्यादा सर्च किए गए न्यूज इवेंट की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में धर्मेंद्र का भी नाम है. गूगल की न्यूज इवेंट लिस्ट के अनुसार, पहले नंबर पर सबसे ज्यादा महा कुंभ मेले को सर्च किया गया. वहीं, दूसरे नंबर पर धर्मेंद्र को सर्च किया गया है. तीसरे नंबर की बात करें तो तीसरे नंबर पर बिहार इलेक्शन के रिजल्ट को सर्च किया गया है.

महाकुंभ और धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा सर्च किया गया
इसके अलावा चौथे नंबर की बात करें तो चौथे नंबर पर इंडिया पाकिस्तान न्यूज सर्च की गई है और 5वें नंबर पर दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट सर्च किया गया है. इस लिस्ट में महाकुंभ और धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. वहीं, अगर धर्मेंद्र की बात करें तो हीमैन के बारे में सबसे ज्यादा पांच चीजें सर्च की गई हैं.

धर्मेंद्र को लेकर क्या सर्च किया गया?
इसमें पहले नंबर पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया कि धर्मेंद्र जिंदा हैं या नहीं. दूसरे नंबर पर धर्मेंद्र हेल्थ अपडेट. तीसरे नंबर पर धर्मेंद्र की न्यूज अपडेट टूडे. चौथे नंबर पर क्या धर्मेंद्र आज जिंदा हैं? और पांचवें नंबर पर धर्मेंद्र की मौत का कारण. ये वो पांच सवाल हैं, जो लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए हैं.
नहीं रहे धर्मेंद्र
गौरतलब है कि धर्मेंद्र के निधन से कई दिन पहले उनके निधन की झूठी खबर आई थी. इस रूमर्स को खुद देओल परिवार ने खारिज किया था. हालांकि, इसके बाद भी हीमैन का इलाज चल रहा था और उन्हें बाद में घर भी शिफ्ट किया गया, लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें- ‘फैमिली बहुत मुश्किल…’, Palash-Smriti Mandhana की शादी पर Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी










