---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dharmendra और हेमा मालिनी की लवस्टोरी, जब ‘वीरू’ ने फिल्मी अंदाज में तुड़वाई थी ‘बसंती’ की शादी

Dharmendra Hema Malini Love Story: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी काफी फिल्मी रही है. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए जितेंद्र से फिल्मी स्टाइल में एक्ट्रेस की शादी तुड़वाई थी. चलिए आपको भी दोनों की लव स्टोरी के बारे में बातते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 10, 2025 16:34
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्मी लवस्टोरी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्मी लवस्टोरी

Dharmendra Hema Malini Love Story: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को फिल्म इंडस्ट्री का आइकॉनिक कपल माना जाता है. ऑनस्क्रीन जितनी अच्छी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की केमिस्ट्री रही है, उतनी ही फिल्मी दोनों की रियल लव स्टोरी भी रही है. फिल्म के सेट पर एक-दूसरे को दिल देने वाले हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने बेहद फिल्मी स्टाइल में शादी की है. दरअसल हेमा मालिनी के परिवारवाले उनकी शादी धर्मेंद्र से नहीं करने देना चाहते है. परिवारवालों ने ‘ड्रीम गर्ल की शादी एक्टर जितेंद्र से तय कर दी थी, जिसके बाद धर्मेंद्र ने इस शादी को फिल्मी स्टाइल में तुड़वाया था.

फिल्म के सेट पर हुई थी मोहब्बत

दरअसल धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और हेमा मालिनी उनसे बेहद प्यार करती थीं, जिससे एक्ट्रेस के परिवार राजी नहीं हुआ था. दोनों के बीच 1970 में आई फिल्म ‘तू हसीन मैं जवां’ के दौरान प्यार शुरू हुआ था. फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों का प्यार परवान चढ़ गया था. उसी समय धर्मेंद्र ने तय कर लिया था कि वो हेमा मालिनी को अपना लाइफ पार्टनर बनाएंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर सपोर्ट पर दिग्गज अभिनेता Dharmendra, सांस लेने में हो रही परेशानी

परिवारवाले थे खिलाफ

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी में एक्ट्रेस का परिवार एक रोड़ा बन गया था. हेमा मालिनी के परिवारवाले धर्मेंद्र संग हेमा मालिनी की शादी के सख्त खिलाफ था. इसका कारण धर्मेंद्र की पहली शादी थी. साल 1954 में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर के साथ अपनी पहली शादी की थी. बाद में शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी पर धर्मेंद्र का दिल आ गया था. हेमा मालिनी के परिवारवालों ने धर्मेंद्र को बिना बताए हेमा की शादी जितेंद्र संग तय कर दी थी.

---विज्ञापन---

ऐसे तुड़वाई थी शादी

जितेंद्र की फैमिली और हेमा मालिनी की फैमिली शादी करवाने के लिए चेन्नई भी रवाना हो गए थे. लेकिन जैसे ही धर्मेंद्र को ये बात पता चली वो सारे काम छोड़ तुरंत चेन्नई के लिए रवाना हो गए थे. वहां जाकर उन्होंने हेमा मालिनी के परिवार से बात की और परिवारवालों ने साफ ना बोल दिया था. इसके बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से रिक्वेस्ट की और कहा कि वो उनसे बेहद प्यार करते हैं और उनके बिना जिंदा नहीं रह पाएंगे. इस पर हेमा मालिनी ने जितेंद्र संग शादी तोड़ दी और वहां से चली गईं.

यह भी पढ़ें: अब कैसी है Dharmendra की तबीयत? एक्टर की टीम ने दिया हेल्थ अपडेट

धर्म बदलकर की थी शादी

जितेंद्र संग शादी टूटने वाले इंसिडेंट के कुछ ही साल बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के परिवार को मनाकर उनसे शादी कर ली. साल 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और उस दौरान इस शादी ने खूब चर्चा बटोरी थी. बता दें हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर शादी की थी क्योंकि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और अपने बच्चों सनी देओल और बॉबी देओल को छोड़ने से मना कर दिया था. जिसके बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को धर्म बदलकर शादी करनी पड़ी थी. दोनों की लव स्टोरी आज भी बॉलीवुड की आइकॉनिक लवस्टोरी में आती है.

First published on: Nov 10, 2025 04:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.