Prime Video Thriller Movie: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी रही हैं जो सिनेमाघरों में तो फ्लॉप रहीं लेकिन ओटीटी पर आते ही छा गईं. आज हम आपको एक ऐसी थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कहानी दोस्ती का मतलब बदल देगी. मूवी में पहले दोस्ती में धोखा देखने को मिलेगा, लेकिन बाद में मूवी की कहानी एक मिसाल देने वाली दोस्ती में बदल जाएगी. हम शाहिद कपूर की ‘देवा’ फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. शाहिद के साथ-साथ पूजा हेगड़े भी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आई हैं. चलिए मूवी की कहानी के बारे में जानते हैं.
मूवी की कहानी
फिल्म की कहानी मुंबई पुलिस के एसीपी देव अम्ब्रे के एक्सीडेंट से शुरू होती है. देव अम्ब्रे का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है. हादसे में देव अपनी याददाश्त खो देते हैं. वहीं हादसे से ठीक पहले देव अपने दोस्त रोहन डिसिल्वा की हत्या के केस पर काम कर रहे होते हैं. इसके साथ ही हादसे से ठीक पहले देव अपने बहनोई और डीसीपी फरहान खान को बताया था कि उन्होंने अपने दोस्त एसीपी रोहन डिसिल्वा की हत्या का राज सुलझा लिया है. अब डीसीपी फरहान देव को दोबारा से इस केस पर काम करने के लिए कहते हैं और केस को सुलझाने के लिए कहते हैं.
यह भी पढ़ें: क्यों छत्रपति शिवाजी महाराज बनते-बनते रह गए Shahid Kapoor? फिल्म शुरू होने से पहले हुई बंद
ट्विस्ट देख घूम जाएगा दिमाग
देव अपने दोस्त रोहन के मर्डर केस पर दोबारा जांच शुरू करते हैं और पुराने सबूतों में कई गड़बड़ियां पाते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें पता चलता है कि वे पहले गैंगस्टर प्रभात जाधव के लिए काम कर चुके हैं और एक गैंगस्टर की हत्या भी कर चुके हैं। देव का ये सच उनके दोस्त रोहन को चल जाता है, लेकिन वो देव को सुधारने का मौका देना चाहता था। लेकिन देव रोहन की नीयत को गलत समझता है और वो डर की वजह से वीरता पुरस्कार समारोह के दौरान रिमोट कंट्रोल राइफल से अपने दोस्त की हत्या कर देते हैं. इसके बाद देव ये सच डीसीपी को बताते हैं और खुद को पुलिस में सरेंडर कर देते हैं. कहानी के बीच में देव की लव लाइफ को भी दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: साउथ की 2 घंटे 50 मिनट की थ्रिलर मूवी, जिसे बॉलीवुड ने भी किया कॉपी; किलर की हर चाल पर थमेगी सांस
मूवी की कास्ट
फिल्म की कास्ट की बात करें तो शाहिद कपूर के साथ-साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी नजर आए हैं. रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को साउथ की ‘मुंबई पुलिस’ से कॉपी किया गया है. सिनेमाघरों में भले ही ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई, लेकिन प्राइम वीडियो पर रिलीज होते ही ये ट्रेंड होने लगी थी.










