---विज्ञापन---

बॉलीवुड की ‘सबसे खराब’ फिल्म, जो देशभर में बैन, हीरोइन का रातों-रात करियर हुआ खत्म

 India's Worst Movie Deshdrohi: भारत की वो फिल्म जिसे जनता द्वारा सबसे खराब फिल्म होने का टैग दिया जा चुका है। फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी कि इसने एक्टर के तौर पर करियर को ही डूबो दिया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 23, 2024 08:47
Share :
India's Worst Hindi Movie
India's Worst Hindi Movie

 India’s Worst Movie Deshdrohi: भारतीय सिनेमा में फिल्मों के हिट या फिर फ्लॉप होने के पैमाने को लेकर अक्सर बहस होती रहती है। क्या किसी फिल्म की कामयाबी का आंकलन आलोचकों द्वारा किया जाता है या फिर दर्शकों का आखिरी फैसला ही मायने रखता है? इस पर अलग-अलग राय होती है, लेकिन अगर बात की जाए IMDb जैसी साइट्स की, तो वहां रेटिंग्स ही आखिर में दिखाती हैं कि कौन सी फिल्म कितनी सफल या असफल रही। इस रिपोर्ट में बात कर रहे हैं एक ऐसी फिल्म की, जो अपने बेहद खराब परफॉर्मेंस और नेगेटिव रेटिंग्स के लिए जानी जाती है। आखिर कौन सी फिल्म है ये, चलिए आपको बताते हैं।

भारत की ‘सबसे खराब’ फिल्म है ‘देशद्रोही’

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है ‘देशद्रोही’, जो IMDb पर सबसे कम रेटिंग वाली भारतीय फिल्म है। साल 2008 में रिलीज हुई ये फिल्म, जिसे जगदीश शर्मा ने डायरेक्ट किया था, उसे 10 में से सिर्फ 1.2 की रेटिंग मिली, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे खराब आंकड़ा है।

---विज्ञापन---

‘देशद्रोही’ की कहानी और विवाद

ये फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के मुंबई में उत्पीड़न के विषय पर बेस्ड थी, जिसमें ड्रग्स के सेवन और आतंकवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी छेड़ा गया था। हालांकि फिल्म की शुरुआत ही विवादों से घिरी रही। इसकी मुख्य भूमिका में थे कमाल राशीद खान, जिन्हें हम KRK के नाम से जानते हैं। केआरके ने इस फिल्म के निर्माता होने के साथ-साथ इसमें अभिनय भी किया था। इसके अलावा फिल्म में ग्रेसी सिंह, ऋषिता भट्ट, मनोज तिवारी और कादर खान जैसे नामी कलाकार भी थे, लेकिन ये दिग्गज कलाकार भी फिल्म के शर्मनाक रिकॉर्ड को टाल नहीं पाए।

---विज्ञापन---

फिल्म ने न सिर्फ आलोचकों से नेगेटिव रिव्यूज लिए, बल्कि ये 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में भी आलोचना का शिकार हुई थी। इसके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी फिल्म का विरोध किया, जिसके बाद ये फिल्म महाराष्ट्र में बैन हो गई थी। इन सब कारणों से ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई और इसके बाद एक्टर्स का करियर भी डूबने लगा।

KRK को फिल्म ‘देशद्रोही’ से हुआ इकलौता फायदा

जहां एक तरफ फिल्म ने काफी निराश किया, वहीं KRK को इससे फायदा हुआ। ‘देशद्रोही’ के बाद KRK एक इंटरनेट सेलिब्रिटी के तौर पर उभरे। उन्होंने खुद को एक आलोचक और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी के रूप में स्थापित किया। ये उनके लिए एक बड़ा कदम था, जिसके बाद उन्होंने बिग बॉस शो में भी अपनी जगह बनाई। हालांकि फिल्म के दूसरे एक्टर्स के लिए ये फिल्म किसी बुरे सपने से कम नहीं थी।

हीरोइन का करियर हुआ बर्बाद

‘देशद्रोही’ के बाद ग्रेसी सिंह के करियर को बड़ा झटका लगा। वो पहले ही ‘लगान’ और ‘मुन्नाभाई MBBS’ जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही थीं, लेकिन इस फिल्म के बाद उनके लिए बॉलीवुड में काम के मौके कम हो गए। उन्होंने फिर साउथ सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन बॉलीवुड में उनका नाम लगभग मिट सा गया।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun के लिए आसान नहीं था Pushpa 2 के लिए महिला का गेटअप, रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 23, 2024 07:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें