दीपका पादुकोण ने कई दिनों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखते ही फैंस के चहेरों पर स्माइल आ जाएगी। वैसे भी इस पोस्ट में दीपिका ने अपने चाहने वालों को गुड न्यूज जो दी है। दरअसल, अब दीपिका की एक पॉपुलर मूवी थिएटर्स में री-रिलीज के लिए तैयार है। अब उस मूवी से जुड़ी डिटेल्स एक्ट्रेस ने सभी के साथ शेयर की हैं। दीपिका ने रिवील किया है कि उनकी फिल्म ‘पीकू’ 10 साल बाद फिर से थिएटर में आएगी।
दीपका पादुकोण की ‘पीकू’ होगी री-रिलीज
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनके को-स्टार अमिताभ बच्चन उस रोड ट्रिप की यादों को ताजा कर रहे हैं, जो ‘पीकू’ फिल्म में बेहद पसंद की गई थी। साथ ही बिग बी फैंस को जानकारी दे रहे हैं कि ये फिल्म एक बार फिर सिनेमा घरों में लौट रही है। वीडियो में फिल्म के कुछ फनी, इंटेंस और इमोशनल सीन भी नजर आ रहे हैं। चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि ‘पीकू’ कब री-रिलीज होने वाली है?
‘पीकू’ कब होगी री-रिलीज?
री-रिलीज की डिटेल्स शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक ऐसी फिल्म जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी- PIKU अपनी 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में वापस आ गई है!’ इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने कुछ ऐसा लिखा है, जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो सकते हैं। एक्ट्रेस ने अब दिवंगत एक्टर इरफान खान को याद किया है।
यह भी पढ़ें: क्या Preetika Rao पर Harshad Arora करेंगे मानहानि का केस? ‘हर औरत के साथ सोने’ के आरोप पर तोड़ी चुप्पी
इरफान खान को लेकर इमोशनल हुईं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने आगे लिखा, ‘इरफान, हम आपको मिस करते हैं! और बार-बार आपके बारे में सोचते हैं…।’ अब दीपिका का ये पोस्ट देखने के बाद फैंस खुश भी हो रहे हैं और इरफान खान को याद कर उदास भी हो रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग प्यार लुटा रहे हैं और कह रहे हैं कि ये बेहतरीन फिल्मों में से एक है। अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उनसे ‘पीकू’ की री-रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। हर तरफ खुशी और एक्साइटमेंट दिखाई दे रही है।