---विज्ञापन---

Daaku Maharaaj के OTT Release से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें, एक्साइटमेंट हो जाएगी दोगुनी

Daaku Maharaaj on OTT: बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज अब 9 फरवरी को ओटीटी पर दस्तक दे रही है, लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी 5 अहम बातें।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 7, 2025 14:03
Share :
Daaku Maharaaj on OTT
Daaku Maharaaj on OTT

Daaku Maharaaj on OTT: बॉबी देओल के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी, जिसमें दर्शकों को एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आएंगे और साथ ही नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अगर आपने इसे थिएटर में मिस कर दिया है, तो ये फिल्म अब ओटीटी पर देखने के लिए तैयार हो जाइए। इससे पहले कि आप इस फिल्म को देखें, जानिए इसके बारे में पांच खास बातें जो फिल्म का अनुभव और भी दिलचस्प बना सकती हैं।

फिल्म की कहानी

‘डाकू महाराज’ की कहानी 1996 में सेट की गई है और ये परोपकारी डाकू कृष्णमूर्ति की कहानी पर आधारित है। डाकू महाराज और उनकी पोती वैष्णवी के बीच की इमोशनल कहानी दर्शकों को काफी प्रभावित करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से कुछ अपराधी कृष्णमूर्ति के चाय के बागान पर कब्जा करते हैं और फिर डाकू महाराज सामने आकर उन्हें बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है। फिल्म के इस ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को बेहद रोमांचक अनुभव मिलता है।

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

‘डाकू महाराज’ ने सिनेमाघरों में भी शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दुनिया भर में इसकी कुल कमाई लगभग 130 करोड़ रुपये रही। ये नंदमुरी बालकृष्ण की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म के इस अच्छे प्रदर्शन ने ये साबित कर दिया कि दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया है।

---विज्ञापन---

कब और कहां स्ट्रीम हो रही फिल्म?

‘डाकू महाराज’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिससे अलग-अलग भाषी दर्शकों को इसका आनंद लेने का मौका मिलेगा। ओटीटी पर फिल्म को देखना उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है, जिन्होंने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा।

स्टारकास्ट और फिल्म के डायरेक्टर

‘डाकू महाराज’ में नंदमुरी बालकृष्ण ने डाकू महाराज का रोल अदा किया है, वहीं बॉबी देओल ने विलेन के किरदार में अपनी जबरदस्त एक्टिंग का परिचय दिया है। फिल्म में उर्वशी रौतेला, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और चंदिनी चौधरी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है, जिनके पहले भी कई हिट फिल्में रही हैं। फिल्म के संगीतकार थमन एस ने भी संगीत का बेहतरीन काम किया है, जो फिल्म के हर सीन को जीवंत बना देता है।

फिल्म का रिव्यू और दर्शकों की राय

‘डाकू महाराज’ को मिक्स रिव्यू मिले हैं। कुछ समीक्षकों ने फिल्म को 3 से 4 स्टार की रेटिंग दी है, जिससे साफ है कि ये फिल्म देखने लायक है। दर्शकों को फिल्म का एक्शन, ड्रामा और कहानी बहुत पसंद आई है। हालांकि कुछ लोग इसे थोड़ा औसत मानते हैं, लेकिन कुल मिलाकर ये फिल्म एक अच्छी एंटरटेनमेंट पैकेज के तौर पर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: MTV Roadies XX के 20 कंटेस्टेंट्स कौन-कौन? जिनके बीच शो जीतने की होगी जंग

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 07, 2025 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें