---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Yuzvendra Chahal संग डिनर डेट पर दिखीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash, कंटेंट क्रिएटर ने लीक किया वीडियो

Yuzvendra Chahal Mahvash Dinner Date Video: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का डिनर डेट पर टाइम स्पेंड करते हुए एक वीडियो सामने आया है। किसी कंटेंट क्रिएटर ने इन दोनों को अपने फोन से रिकॉर्ड करके, इनका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 2, 2025 15:00
Yuzvendra Chahal Mahvash
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का किसी ने वीडियो लीक कर दिया है। (Photo Credit- Instagram)

 Yuzvendra Chahal Mahvash Dinner Date Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को लेकर खबरों का बाजार गर्म चल रहा है। क्रिकेटर के तलाक के बाद से उनका नाम आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है। अब तो आए दिन ये दोनों साथ में नजर आते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए खुलेआम पोस्ट शेयर कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को यही लग रहा है कि युजवेंद्र चहल अब महवश को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दूसरी तरफ महवश अपने इस रिश्ते को बस दोस्ती का नाम दे रही हैं। ऐसे में फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर इन दोनों के बीच चल क्या रहा है?

चहल और महवश का डिनर डेट वीडियो हुआ लीक

अब डेटिंग रूमर्स के बीच युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का एक नया वीडियो वायरल हो गया है। अब ये दोनों डिनर डेट पर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में ये रूमर्ड कपल किसी बड़े से रेस्टोरेंट में क्वालिटी टाइम स्पेंड करता हुआ नजर आ रहा है। युजवेंद्र चहल और महवश आमने-सामने बैठे हुए हैं और एक-दूसरे से बातें कर रहे हैं। ये दोनों इस बात से अनजान हैं कि कोई चुपके से उन्हें रिकॉर्ड कर रहा है और उनकी पर्सनल लाइफ के इन पलों को सोशल मीडिया पर लीक कर रहा है।

---विज्ञापन---

चोरी छिपे रिकॉर्ड किया चहल और महवश का वीडियो

आपको बता दें, ये वीडियो किसी बिपाशा गुप्ता नाम की कंटेंट क्रिएटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। ये ब्यूटी, फैशन और लाइफस्टाइल पर कंटेंट बनती हैं। जब युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की ये मुलाकात हो रही थी, तो बिपाशा भी उसी जगह मौजूद थीं। उन्होंने जानकर इन दोनों को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की कोजी डिनर डेट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर इन्फ्लुएंसर Misha Agrawal की बहन ने खुद की अपने निधन की बात, Depression पर शेयर किया पोस्ट

वीडियो देख भड़के फैंस

इस वीडियो को देखकर एक फैन ने लिखा, ‘महवश और चहल अपने मोमेंट में हैं, रील वायरल करने के लिए कुछ नहीं भी मत करो।’ एक ने लिखा, ‘पर्सनल मोमेंट्स को खराब क्यों कर रहे हो? शर्म आनी चाहिए।’ एक यूजर ने कहा, ‘माफ करो धनश्री, असली फिक्सिंग तो चहल ने की थी।’ तो कोई बोला, ‘इन्हें डिनर करने दो… कोई बात नहीं, हम भी खाना खाते हैं।’ किसी ने तो ये भी कह दिया, ‘किसी को फर्क नहीं पड़ता। युजवेंद्र चहल विराट कोहली नहीं हैं। हम नहीं जानना चाहते वो किसे डेट कर रहे हैं।’

First published on: Jun 02, 2025 03:00 PM

संबंधित खबरें