---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Commando Teaser Out: एक्शन और रोमांच ये भरपूर है ये ‘कमांडो’, टीजर आउट

Commando Teaser Out: बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर विपुल अमृतलाल शाह ‘कमांडो’ पर वेब सीरीज बना रहे हैं। ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्में एक्शन से भरपूर थीं और उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी के तीनों ही भागों में अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अहम रोल प्ले किया था। वहीं, […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 25, 2023 10:29
Commando Teaser Out
Commando Teaser Out

Commando Teaser Out: बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर विपुल अमृतलाल शाह ‘कमांडो’ पर वेब सीरीज बना रहे हैं। ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्में एक्शन से भरपूर थीं और उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी के तीनों ही भागों में अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अहम रोल प्ले किया था। वहीं, अब फैंस को ‘कमांडो’ सीरीज का भी बेसब्री से इंतजार है और इसकी पहली झलक भी अब सामने आ गई है।

---विज्ञापन---

Commando का टीजर आउट

बता दें कि ‘कमांडो’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। इस बीच अब मेकर्स ने 24 जुलाई को अपकमिंग सीरीज का टीजर भी जारी कर दिया है। ‘कमांडो’ के टीजर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। टीजर में प्रेम परीजा (Prem Parrijaa) का एक्शन देखने को मिल रहा है। साथ ही प्रेम की दमदार फाइटिंग को देखकर लोगों को विद्युत जामवाल की याद आ गई।

एक्शन मोड़ में नजर आई अदा शर्मा

टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत बर्फीली पहाड़ियों के बीच जबरदस्त एक्शन सींस से होती है। प्रेम परीजा ने तो अपने एक्शन से फैंस के होश उड़ा दिए हैं, लेकिन कुछ सेकेंड्स में नजर आईं अदा शर्मा ने भी अपने एक्शन अवतार में सभी को हैरान कर दिया है। ब्लैक ड्रेस में बंदूक के साथ अदा के एक्शन ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है।

---विज्ञापन---

डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी सीरीज

बता दें दि ‘कमांडो’ सीरीज में प्रेम परीजा ने विद्युत जामवाल को रिप्लेस किया है। वहीं, इस मचअवेटेड सीरीज को पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। इस सीरीज में अदा शर्मा, प्रेम परीजा मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

वर्कफ्रंट

इसके साथ ही अगर अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में नजर आई थीं। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं, प्रेम परीजा इस सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म ‘बाटला हाउस’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ में एक सहायक निर्देशक के रुप में काम किया है।

First published on: Jul 25, 2023 10:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.