TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Chahat Pandey से नाम जुड़ने पर क्या बोले Manas Shah? Bigg Boss में जाकर सच्चाई..

Chahat Pandey Rumored Boyfriend Broke Silence: चाहत पांडेय के रूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह ने अपने और कंटेस्टेंट के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ दी है और शॉकिंग खुलासा किया है...

Chahat Pandey Rumored Boyfriend Broke Silence
Chahat Pandey Rumored Boyfriend Broke Silence: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की कंटेस्टेंट चाहत पांडे (Chahat Pandey) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। ये सिलसिला बिग बॉस 18 के फैमिली वीक से शुरू हुआ जिसमें चाहत के रिलेशन पर अविनाश मिश्रा ने हवा दी। उन्होंने कहा कि चाहत का एक बॉयफ्रेंड है, लेकिन पांडेय ने इस बात की पुष्टि नहीं की। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर चाहत और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड की फोटो वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब रूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह ने भी चुप्पी तोड़ दी है और कहा है कि वो बिग बॉस के घर में जाकर रिश्ते की सच्चाई बताना चाहते हैं।

चाहत का नाम क्यों जोड़ा जा रहा मानस संग

इन दिनों चाहत का नाम मानस शाह संग जोड़ा जा रहा है, इसके पीछे की वजह है अविनाश मिश्रा। उन्होंने फैमिली वीक में चाहत के अफेयर के बारे में बात की और तभी से ही सोशल मीडिया पर गॉसिप शुरू हो गई। चाहत की कुछ फोटो और वीडियो भी वायरल हुए जिसमें वो मानस संग दिखाई दीं। अब ये जरूरी तो नहीं कि साथ फोटो वायरल होने का मतलब ये हो कि उनका अफेयर है। ऐसे में अब रूमर्ड बॉयफ्रेंड सामने आ गए हैं। यह भी पढ़ें: Eisha Singh के लिए क्या भाविका को छोड़ देंगे Avinash? टैरो कार्ड रीडर की भविष्यवाणी

मानस शाह ने बताया रिश्ते का सच

मानस शाह ने अपने और चाहत के रिश्ते पर उठ रहे सवालों का जवाब देने की ठान ली है और अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि चाहत और वो एक अच्छे दोस्त है उससे ज्यादा कुछ नहीं। चाहत और उनकी जो फोटो वायरल हो रही हैं वो शूट के सेट की हैं जिसमें उन्होंने वही कपड़े पहने हैं जो सीरियल में दिखाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन इंफ्लूएंसर में दिमाग नहीं है जो इन फोटो को क्रॉप कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

चाहत का सम्मान करता हूं

मानस ने कहा कि वो चाहत का बहुत मान-सम्मान करते हैं। उन्होंने चाहत का स्ट्रगल देखा है कि उन्होंने कैसे अपनी मेहनत के बल पर एक मुकाम हासिल किया है। मानस ने बताया कि वो चाहते हैं कि मैं बिग बॉस के घर में जाकर अपने रिश्ते के बारे में बताना चाहता हूं। मानस ने कहा कि वो जैसी है और दिख रही है वो रियल है, वो लड़की बहुत अच्छी है और उसने अपने माता-पिता के लिए पूरी जिंदगी समर्पित कर दी है। उसके लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Rajat Dalal होंगे बेघर! वीकेंड का वार में ‘खेला’ करेंगे मेकर्स


Topics:

---विज्ञापन---