Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तीन फिल्में ‘तेजस’, ’12वीं फेल’ और ‘लियो’ लगी हुई हैं। तीनों में से कंगना रनौत की फिल्म की हालत बेहद खराब है। फिल्म रिलीज होने के साथ ही चारो खाने चित हो गई है और दम तोड़ने की कगार पर है। इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है कि कंगना की फिल्म दूसरे हफ्ते तक नहीं पहुंच पाएगी। इसके साथ रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ का प्रदर्शन अच्छा है। ‘तेजस’ से आधे बजट में बनी ’12वीं फेल’ अच्छी कमाई कर रही है, वहीं थलपति विजय की ‘लियो’ भले ही लगातार कम कमाई कर रही है, लेकिन हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। तो चलिए जानते हैं कि गुरुवार को इन फिल्मों का कलेक्शन (Box Office Report) कैसा रहा है।
यह भी पढ़ें: Rani Chatterjee Birthday: पवन सिंह से लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर तक, रानी चटर्जी के इन विवादों ने बटोरी थीं सुर्खियां
तेजस (Tejas)
देशभक्त और भारतीय वायुसेना की बहादुर लड़ाकू विमान महिला पायलट तेजस गिल की कहानी न तो क्रिटिक्स को पसंद आई और न ही सिनेमाघरों में लोगों को पसंद आ रही है। यही वजह है कि लोग इस फिल्म के आसपास फटकने की बी हिम्मत नहीं कर रहे। ‘तेजस’ के शो सिनेमाघरों में कैंसिल हो गए हैं। सातवें दिन इस फिल्म ने सिर्फ 40 लाख रुपये की कमाई की है। इसका कुल कलेक्शन महज 5.50 करोड़ रुपये हो गया है।
12वीं फेल (12Th Fail)
आईपीएस अफसर की प्रेरणादायक कहानी है, जो पहले 12वीं में फेल हो जाता है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा मेधा शंकर,अंशुमान पुष्कर,अनंत जोशी, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी जैसे कलाकार हैं। विक्रांत की यह फिल्म धीर-धीरे ही सही, लेकिन सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सातवें दिन यानि गुरुवार को इस फिल्म ने 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है।’ 12वीं फेल‘ का कुल कारोबार 13.14 करोड़ का हो गया है।
https://www.instagram.com/p/CzG8jHxITmJ/?hl=en
लियो (Leo)
थलपति विजय स्टारर ‘लियो’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से धुंआधार कारोबार किया है और ये फिल्म अब 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। हालांकि दूसरे हफ्ते में इस फिल्म का चार्म खत्म होता नजर आ रहा है। लेकिन फिर भी यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही है। 15वें दिन इस फिल्म ने महज 2.90 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कारोबार 317.85 करोड़ रुपये हो गया है।