Box Office Report: 12 नवंबर को सलमान खान (Salman Khan) के फैंस ने दीवाली सिनेमाघरों में ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के साथ मनाई, जिसकी कई फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें फैंस सिनेमाघरों में सलमान की फिल्म के गानों पर नाच रहे थे और थिएटर के बार बंप फोड़ रहे थे। हालांकि, दिवाली एक बड़ा त्योहार है तो फिल्म के ओपनिंग डे पर इसका थोड़ा असर देखने को भी मिला, लेकिन फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन इस कोट को पूरा करते हुए 100 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार किया। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 44.5 करोड़ की कमाई की थी।
इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 59 करोड़ की कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। हालांकि, रिलीज के तीसरे दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। तीसरे दिन फिल्म ने एक बार फिर महज 44 करोड़ की कमाई की और अब चौथे दिन फिल्म ने महज 22 करोड़ की कमाई की, जो प्रारंभिक अनुमान है, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 169.50 करोड़ हो चुकी है।
#Tiger3 territory-wise biz…
⭐️ #NorthAmerica: $ 2,638,568
⭐️ #MiddleEast + #NorthAfrica: $ 2,105,629
⭐️ #UK + #Europe: $ 1,302,123
⭐️ ROW: $ 1,125,000
⭐️ Total: $ 7,171,320 [₹ 59.63 cr]#Overseas https://t.co/OVxO5TPdVb— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2023
---विज्ञापन---
Tiger 3 Box Office Collection Day 4
वहीं, अगर इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3 Box Office Collection) के वर्ल्डवाइड कमाई के बारे में बात की जाए को तो इन चार दिनों में फिल्म ने 240 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर फैंस को टाइगर और जोया की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। साथ ही इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के नेगेटिव किरदार ने फिल्म में जान सी फूंक दी है।
यह भी पढ़ें: Tiger 3 से पहले इन फिल्मों में कुछ मिनट के लिए पर्दे पर आए Shah Rukh Khan, मचा दिया था धमाल
12th Fail Box Office Collection Day 20
वहीं, अगर बॉलीवुड के टैलेंट एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) के बारे में बात करें तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 20 दिन पूरे हो चुके हैं। इन तीन हफ्तों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और दर्शकों का प्यार हासिल किया। 25 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने अपने रिलीज के 20वें दिन 95 लाख की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 35.60 करोड़ रही। वहीं, कुछ दिनों में फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाए। (Box Office Report)